ETV Bharat / city

Ajmer Police Action: सोनार से लूट मामले में बावरी गैंग के मास्टरमाइंड समेत चार आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार - ajmer latest news

अजमेर पुलिस ने पीसांगन में सोनार से लूट के मामले (Jwellers robbery case in ajmer) में सरगना समेत चार आरपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल दो आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Jwellers robbery case in ajmer
चार गिरफ्तार
author img

By

Published : May 19, 2022, 8:06 PM IST

अजमेर. अजमेर पुलिस ने पीसांगन थाना क्षेत्र के करनोस गांव में 13 मई को सोनार के साथ हथियारों के बल पर लूट और लूट की वारदात (Jwellers robbery case in ajmer) को अंजाम देने वाले बावरी गैंग के मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल दो आरोपी अभी फरार है. पुलिस दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. वहीं लूटा गहनों के बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि 13 मई को ब्यावर निवासी कमल किशोर सोनी पीसांगन से शाम 7 बजे दुकान बंद कर अपनी कार से ब्यावर लौट रहा था. इस बीच करनोस गांव के बाहर पहले से ही घात लगाकर बावरी गैंग के 6 सदस्यों ने हथियारों की नोंक पर सोनार कमल किशोर सोनी की कार को रुकवाकर उसके साथ मारपीट की. चाकू और रिवाल्वर दिखाकर कमल किशोर की कार में रखे करीब 20 किलों चांदी, 300 ग्राम सोना और एक लाख 76 हजार नगदी से भरा बैग लेकर करनोस की ओर अपनी कार से भाग गए. भागते हुए आरोपी पीड़ित सोनार का मोबाइल भी छीन कर साथ ले गए. पीड़ित कमल किशोर सोनी ने पीसांगन थाने में लूट की वारदात के संबंध में प्रकरण दर्ज करवाया था.

पढ़ें. आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा की खाईवाली करते चार आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों रुपयों का हिसाब बरामद

वारदात से पहले की थी रेकी
वारदात को अंजाम देने से पहले बावरी गैंग के मास्टरमाइंड हुकमाराम बावरी ने पैसे देकर अपने सहयोगियों से सोनार कमल किशोर की रेकी भी करवाई थी. इतना ही नहीं, वारदात करने की जगह और वहां से कच्चे रास्ते से निकलकर भागने का प्लान भी पहले से ही तैयार कर लिया था ताकि सीसीटीवी कैमरे में वह न आ सके.

लग्जरी वाहन से वारदात को दिया अंजाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी लग्जरी कार में वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई है. कार में दो अलग अलग नंबर की प्लेट भी मिली है. वहीं एक एटीएम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है.

पढ़ें. Robbery Gang Busted : हाईवे पर चालकों को बंधक बनाकर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

यह है लूट के आरोपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि बावरी गैंग का मास्टरमाइंड नागौर जिले के पादु कला थाना क्षेत्र में सैसडा गांव का निवासी हुकमाराम बावरी है. लूट की वारदात की साजिश हुकमाराम ने ही बनाई थी. वारदात में शामिल गैंग के अन्य सदस्यों में पुष्कर के गनाहेड़ा निवासी महेंद्र रावत, पुष्कर के नाला क्षेत्र निवासी अजय उर्फ सन्नी और नागौर जिले के पादु कला थाना क्षेत्र में सेंसडा गांव निवासी सुशील बावरी को गिरफ्तार किया गया है. गैंग के दो सदस्य अभी फरार हैं. आरोपियों से लूटी गई रकम और सोने चांदी के आभूषण के बारे में पूछताछ की जा रही है. वहीं घटना में प्रयुक्त हथियार के बारे में भी अनुसंधान जारी है.

अजमेर. अजमेर पुलिस ने पीसांगन थाना क्षेत्र के करनोस गांव में 13 मई को सोनार के साथ हथियारों के बल पर लूट और लूट की वारदात (Jwellers robbery case in ajmer) को अंजाम देने वाले बावरी गैंग के मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल दो आरोपी अभी फरार है. पुलिस दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. वहीं लूटा गहनों के बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि 13 मई को ब्यावर निवासी कमल किशोर सोनी पीसांगन से शाम 7 बजे दुकान बंद कर अपनी कार से ब्यावर लौट रहा था. इस बीच करनोस गांव के बाहर पहले से ही घात लगाकर बावरी गैंग के 6 सदस्यों ने हथियारों की नोंक पर सोनार कमल किशोर सोनी की कार को रुकवाकर उसके साथ मारपीट की. चाकू और रिवाल्वर दिखाकर कमल किशोर की कार में रखे करीब 20 किलों चांदी, 300 ग्राम सोना और एक लाख 76 हजार नगदी से भरा बैग लेकर करनोस की ओर अपनी कार से भाग गए. भागते हुए आरोपी पीड़ित सोनार का मोबाइल भी छीन कर साथ ले गए. पीड़ित कमल किशोर सोनी ने पीसांगन थाने में लूट की वारदात के संबंध में प्रकरण दर्ज करवाया था.

पढ़ें. आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा की खाईवाली करते चार आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों रुपयों का हिसाब बरामद

वारदात से पहले की थी रेकी
वारदात को अंजाम देने से पहले बावरी गैंग के मास्टरमाइंड हुकमाराम बावरी ने पैसे देकर अपने सहयोगियों से सोनार कमल किशोर की रेकी भी करवाई थी. इतना ही नहीं, वारदात करने की जगह और वहां से कच्चे रास्ते से निकलकर भागने का प्लान भी पहले से ही तैयार कर लिया था ताकि सीसीटीवी कैमरे में वह न आ सके.

लग्जरी वाहन से वारदात को दिया अंजाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी लग्जरी कार में वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई है. कार में दो अलग अलग नंबर की प्लेट भी मिली है. वहीं एक एटीएम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है.

पढ़ें. Robbery Gang Busted : हाईवे पर चालकों को बंधक बनाकर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

यह है लूट के आरोपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि बावरी गैंग का मास्टरमाइंड नागौर जिले के पादु कला थाना क्षेत्र में सैसडा गांव का निवासी हुकमाराम बावरी है. लूट की वारदात की साजिश हुकमाराम ने ही बनाई थी. वारदात में शामिल गैंग के अन्य सदस्यों में पुष्कर के गनाहेड़ा निवासी महेंद्र रावत, पुष्कर के नाला क्षेत्र निवासी अजय उर्फ सन्नी और नागौर जिले के पादु कला थाना क्षेत्र में सेंसडा गांव निवासी सुशील बावरी को गिरफ्तार किया गया है. गैंग के दो सदस्य अभी फरार हैं. आरोपियों से लूटी गई रकम और सोने चांदी के आभूषण के बारे में पूछताछ की जा रही है. वहीं घटना में प्रयुक्त हथियार के बारे में भी अनुसंधान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.