पुष्कर(अजमेर). तीर्थ नगरी पुष्कर में महीनों बाद कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Pushkar) ने फिर एक बार दस्तक दी है. स्पेन मूल की महिला पर्यटक (Foreign tourist in Pushkar found Covid positive) और उसी क्षेत्र में रह रहे एक स्थानीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक ही क्षेत्र में दो कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सा महकमा हरकत में आ गया है.
स्पेनिश महिला पर्यटक आई पॉजिटिव : पुष्कर राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. आर के गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर बड़ी बस्ती क्षेत्र में रह रही स्पेनिश महिला पर्यटक का 3 दिसम्बर को पुष्कर आई थी. महिला पर्यटक के भारत प्रवेश के दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. पुष्कर आने के बाद महिला पर्यटक आपकी तबीयत खराब होने पर उसने गुरुवार को पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय में अपना कोरोना टेस्ट करवाया. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह पॉजिटिव आई है. इस पर पुष्कर राजकीय चिकित्सालय की टीम ने महिला पर्यटक को उसके गेस्ट हाउस में ही क्वारंटाइन कर दिया है.
जल्द चलाया जाएगा मेगा सेम्पलिंग अभियान : साथ ही महिला पर्यटक की रिपोर्ट वेरिएंट जांच के लिए प्रेक्षित की गई है. महिला पर्यटक के संपर्क में रह रही एक नाबालिक बच्ची के सैंपल आज लिए जाएंगे. वहीं बड़ी बस्ती क्षेत्र में ही रह रहे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक ही क्षेत्र में दो संक्रमित मिलने के बाद से चिकित्सा महकमा भी हरकत में आ गया. चिकित्सा विभाग जल्द ही क्षेत्र में मेगा सेम्पलिंग अभियान चलाएगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व 4 विदेशी पर्यटक तीर्थ नगरी पुष्कर में कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं.