अजमेर. शहर में लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पुलिस साइबर ठगों पर लगाम लगाने में लगातार विफल हो रही है. रोज ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी ठग को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. क्लॉक टावर थाने के ट्रांबे इलाके में रहने वाले सफाई कर्मचारी अंबे शंकर के खाते से ठगों ने 5 लाख रुपए निकाल लिए.
क्या है पूरा मामला
अंबे शंकर ने बजाज फाइनेंस से एक फ्रिज खरीदा था. जिसकी हर महीने किश्त जाती थी. लेकिन एक बार शंकर के खाते से 295 रुपए ज्यादा कट गए तो शंकर के पास फोन आया कि आपके जो ज्यादा पैसे कटे हैं वो रिफंड हो जाएंगे बस आपको अपने फोन पर जो ओटीपी आते जाएं वो बताने हैं. जिसके बाद अंबे शंकर ने फोन करने वालों को ओटीपी बता दिए और दो बार में शंकर के खाते से 5 लाख रुपए निकल गए.
पढ़ें: जयपुर: 4.19 करोड़ के साथ गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ जारी...खुलासे बेहद चौंकाने वाले हैं
पीड़ित को ठगों ने फाइनेंस कंपनी का आदमी बताकर फोन किया था. जिसकी बात पर शंकर को भरोसा हो कर लिया. शंकर ने खाते से पैसे कटने के बाद क्लॉक टावर थाने में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.