ETV Bharat / city

अजमेर: रिफंड लौटाने का लालच देकर सफाई कर्मचारी के खाते से 5 लाख निकाले - अजमेर में पांच लाख की ऑनलाइन ठगी

अजमेर के क्लॉक टावर थाना इलाके में एक सफाई कर्मचारी के खाते से ठगों ने 5 लाख रुपए निकाल लिए. ठगों ने पीड़ित अंबे शंकर को फाइनेंस कंपनी का आदमी बनकर फोन किया और पैसे रिफंड करने का लालच देकर उससे ओटीपी पूछकर उसके खाते से पैसे निकाल लिए.

five lakh online fraud in ajmer,  online fraud with cleaners in ajmer
अजमेर में सफाई कर्मचारी से ऑनलाइन ठगी
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 6:25 PM IST

अजमेर. शहर में लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पुलिस साइबर ठगों पर लगाम लगाने में लगातार विफल हो रही है. रोज ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी ठग को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. क्लॉक टावर थाने के ट्रांबे इलाके में रहने वाले सफाई कर्मचारी अंबे शंकर के खाते से ठगों ने 5 लाख रुपए निकाल लिए.

अजमेर में ऑनलाइन ठगी

क्या है पूरा मामला

अंबे शंकर ने बजाज फाइनेंस से एक फ्रिज खरीदा था. जिसकी हर महीने किश्त जाती थी. लेकिन एक बार शंकर के खाते से 295 रुपए ज्यादा कट गए तो शंकर के पास फोन आया कि आपके जो ज्यादा पैसे कटे हैं वो रिफंड हो जाएंगे बस आपको अपने फोन पर जो ओटीपी आते जाएं वो बताने हैं. जिसके बाद अंबे शंकर ने फोन करने वालों को ओटीपी बता दिए और दो बार में शंकर के खाते से 5 लाख रुपए निकल गए.

पढ़ें: जयपुर: 4.19 करोड़ के साथ गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ जारी...खुलासे बेहद चौंकाने वाले हैं

पीड़ित को ठगों ने फाइनेंस कंपनी का आदमी बताकर फोन किया था. जिसकी बात पर शंकर को भरोसा हो कर लिया. शंकर ने खाते से पैसे कटने के बाद क्लॉक टावर थाने में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अजमेर. शहर में लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पुलिस साइबर ठगों पर लगाम लगाने में लगातार विफल हो रही है. रोज ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी ठग को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. क्लॉक टावर थाने के ट्रांबे इलाके में रहने वाले सफाई कर्मचारी अंबे शंकर के खाते से ठगों ने 5 लाख रुपए निकाल लिए.

अजमेर में ऑनलाइन ठगी

क्या है पूरा मामला

अंबे शंकर ने बजाज फाइनेंस से एक फ्रिज खरीदा था. जिसकी हर महीने किश्त जाती थी. लेकिन एक बार शंकर के खाते से 295 रुपए ज्यादा कट गए तो शंकर के पास फोन आया कि आपके जो ज्यादा पैसे कटे हैं वो रिफंड हो जाएंगे बस आपको अपने फोन पर जो ओटीपी आते जाएं वो बताने हैं. जिसके बाद अंबे शंकर ने फोन करने वालों को ओटीपी बता दिए और दो बार में शंकर के खाते से 5 लाख रुपए निकल गए.

पढ़ें: जयपुर: 4.19 करोड़ के साथ गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ जारी...खुलासे बेहद चौंकाने वाले हैं

पीड़ित को ठगों ने फाइनेंस कंपनी का आदमी बताकर फोन किया था. जिसकी बात पर शंकर को भरोसा हो कर लिया. शंकर ने खाते से पैसे कटने के बाद क्लॉक टावर थाने में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.