अजमेर. जयपुर रोड पर मंगलवार दोपहर सेंट्रल जेल के सामने एक चलती कार में अचानक से शॉट सर्किट होने से आग लग गई. वाहन चालक को पता लगते ही उसने तुरंत कार को रोका और आसपास के लोगों की मदद ली. इस बीच सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और सिविल लाइन्स पुलिस भी पहुंची. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
सिविल लाइन थाने के एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक अजमेर से किशनगढ़ की ओर जा रहा था, जहां कार में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई. हालांकि आग लगने के कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. उससे पहले ही अग्निशमन की गाड़ी को मौके पर बुला लिया गया और आग को काबू में कर लिया गया.
पढ़ें- सीकर : नीमकाथाना में गैस एजेंसी की गाड़ी से रुपए से भरा बैग लेकर दिनदहाड़े फरार हुए बदमाश
वहीं गाड़ी का नंबर Rj 14 9225 है और गाड़ी चालक ज्ञानेंद्र है, जो कि सिलोरा निवासी है. वह अजमेर से अपने गांव की और जा रहे थे, लेकिन गाड़ी में अज्ञात कारणों के कारण शार्ट सर्किट हो गया. जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने अग्निशमन विभाग को इस मामले की सूचना दी. मौका रहते ही आग पर काबू पा लिया गया.