अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ (Marble City Kishangarh) में आग लगने का एक मामला सामने आया है. आवासीय कॉलोनी के तेजाजी चौक स्थित एक कबाड़ी के गोदाम (Scrap Warehouse) में देर रात अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
यह भी पढ़ें - भीषण आग ने मचाया कोहराम: चपेट में आए कई दुकान और मकान, देखें VIDEO
गोदाम में रखा सामान जलकर राख
आग इतनी भयानक थी कि कबाड़ी के गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया. गोदाम में ज्यादातर सामान प्लास्टिक के होने के चलते आग बुझाने में समय लग गया. आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 6 दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
3 घंटे बाद आग पर पाया काबू
वहीं जानकारी मिलने पर उपखण्ड अधिकारी परसाराम सैनी विधायक सुरेश टाक व मदनगंज थाना प्रभारी मनीष चारण ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों को शुरू करवाया. साथ ही विधुत विभाग की टीम से क्षेत्र की विधुत आपूर्ति को बंद करवाया गया. किशनगढ़ टोल प्लाजा अजमेर से आई दमकल की मदद से 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें कि कबाड़ी का गोदाम आवासीय इलाके में स्थित है. आग लगने के बाद आसपास में रहने वाले क्षेत्रवासी दहशत में आ गए. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.