जयपुर. गहलोत सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर उनके मंत्री और कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां गिनवा रहे हैं लेकिन सरकार के 2 साल पूरे होने पर भाजपा लगातार आरोप लगा रही है. इसी क्रम में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है.
अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला. भगीरथ चौधरी ने कहा कि हम तो तब ताज्जुब करते हैं कि राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके मंत्री 2 साल की उपलब्धियां गिना रहे हैं लेकिन यह बिल्कुल गलत है. सच्चाई यह है कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने प्रदेशवासियों से वादाखिलाफी की है और सरकार बिल्कुल फेल रही है.
गहलोत सरकार पर जमकर लगाया आरोप
सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि पिछले 2 साल में प्रदेश की सरकार ने कुछ भी कार्य नहीं किया है. अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने 2018 में जनता से संपूर्ण किसानों का कर्ज माफी के वादे किए थे. साथ ही बेरोजगारों को हर महीने 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी. बिजली के दाम नहीं बढ़ाने का वादा किया लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया.
यह भी पढ़ें. Exclusive: उदयपुर SP राजीव पचार ने पदभार संभाला, कहा- अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए आमजन को साथ लेकर करेंगे काम
भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने अन्न दाताओं को ठगा, युवाओं को ठगा और किसी भी तरह का कार्य प्रदेश की गहलोत सरकार ने नहीं किया. अजमेर सांसद ने कहा कि यह सरकार बिल्कुल फेल्योर सरकार है.
जारी बजट का भी उपयोग नहीं कर पा रही गहलोत सरकार
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य को जो बजट दिया जा रहा है, वह उसका उपयोग भी ढंग से नहीं कर पा रहे हैं. भागीरथ चौधरी ने कहा कि पंचायती राज के अंतर्गत जो, ग्राम पंचायत के विकास के लिए जो बजट होता है, उसको भी गहलोत सरकार इधर से उधर कर रही है. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2024 तक हर घर में नल हो और नल में पानी हो, इसके लिए जल जीवन मिशन चलाया जा रहा है लेकिन राज्य सरकार की ओर से उस बजट का उपयोग भी नहीं किया जा रहा है.
कृषि कानून किसान के हित में
किसान आंदोलन को लेकर अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. जब यूपीए की सरकार थी, तब मनमोहन सिंह के टाइम में ये किसान बिल लाने के लिए बार-बार कह रहे थे और इन सब चीजों का रिकॉर्ड भी है. ये कानून किसान के हित में है. चौधरी ने कहा कि आज किसान अपने घर से लेकर के हिंदुस्तान के किसी भी कोने के अंतर्गत अपनी उपज को बेच सकता है. आज के समय में किसान स्वतंत्र है.
डेडिकेटेड फ्रट कॉरिडोर किशनगढ़ मार्बल को देगा नई ऊंचाई
भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन किया है, जो कि 1 मील का पत्थर है. ऐसे में यह फ्रेट कॉरिडोर से किशनगढ़ के मार्बल को नई ऊंचाई पर ले जाएगा और ट्रांसपोर्टेशन की अत्यधिक सुविधा भी मिलेगी. इससे आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी.