अजमेर. NRC और CAA के समर्थन में बयान देने वाले दरगाह दीवान से मुस्लिम समुदाय खफा हो गया है. इस दौरान शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर एकत्रित हुए. उन्होंने दरगाह दीवान सैयद जेनुअल आबदीन अली खान और दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान का पुतला फूंका. साथ ही उन्होंने NRC और CAA बिल की प्रतियां भी जलाई.
समाज के गुलाम मुस्तफा ने कहा कि सरकार ने काला कानून लाकर संविधान का उल्लंघन किया है. इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस काले कानून का समर्थन करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों का भी सामजिक रूप से बहिष्कार करने का एलान किया गया. उन्होंने कहा कि दीवान सैयद जेनुअल आबदीन और दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान का पुतला फूंककर समाज के विरुद्ध लाए जा रहे कानून का समर्थन करने का रोष भी जताया गया.
पढ़ें- अजमेर में CAA के समर्थन में रैली
इस दौरान मुस्लिम समाज ने दरगाह शरीफ के मुख्य द्वार पर अपनी आवाज को बुलंद करते हुए बिल को रद्द करने की मांग की और कड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया. दरगाह निजाम के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करने में शहर काजी तौफीक अहमद सिद्दीकी, खादिम सरवर चिश्ती सहित मुस्लिम समाज के अन्य लोग मौजूद रहे.