ETV Bharat / city

ई-संजीवनी मोबाइल एप हुआ आपका डॉक्टर, घर बैठे विभिन्न रोगों का चिकित्सकों से परामर्श लेना हुआ आसान

author img

By

Published : May 4, 2021, 10:51 PM IST

कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है. अब सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के ई-संजीवनी एप के माध्यम से अब घर बैठे ही विभिन्न रोगों का चिकित्सकों से परामर्श पाया जा सकता है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अजमेर समाचार, ajmer news
ई-संजीवनी मोबाइल एप हुआ आपका डॉक्टर

अजमेर. कोरोना महामारी के इस दौर में बाहर निकलना खतरे से कम नही है. ऐसे में सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए आपका मोबाइल सबसे बेहतर साथी है. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के ई-संजीवनी एप के माध्यम से अब घर बैठे ही विभिन्न रोगों का चिकित्सकों से परामर्श पाया जा सकता है. इसमें आमजन फीजीशियन, शिशु रोग, स्त्री रोग एवं चर्म रोग से संबंधित विशेषज्ञों को दिखा सकते हैं.

बता दें कि, इसको लेकर चिकित्सा विभाग घर बैठे निःशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह मरीजों को उपलब्ध करवा रहा है. इसके लिए ई-संजीवनी मोबाइल एप का उपयोग करना होगा. वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके. सोनी ने बताया कि आमजन को घर बैठे निःशुल्क चिकित्सा परामर्श (टेलीकंसल्टेशन) प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से ई-संजीवनी मोबाइल एप संचालित किया जा रहा है जो यह कोरोना काल में यह एक वरदान साबित हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16974 नए मरीज, 154 की मौत, 14,146 मरीज हुए रिकवर

मरीजों को घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं है, यह चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ऑनलाइन ओपीडी सेवा है, इसमें मरीज घर बैठे फीजिशियन, बाल रोग, स्त्री रोग और चर्म रोग विशेषज्ञ से निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ई-संजीवनी मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा, इसमें व्यक्ति अपना नाम, पता, लिंग एवं आयु की जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.

इसके साथ ही ओटीपी के माध्यम से मोबाइल नम्बर का सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन और टोकन नम्बर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगा. वही, परामर्श के लिए रजिस्ट्रेशन नम्बर अथवा मोबाइल नम्बर और टोकन नम्बर डालकर लॉगइन करना होगा. लॉगइन करने पर मरीज स्वतः लाईन में लग जाता है. वहीं, व्यक्ति का नम्बर आते ही मोबाइल पर घण्टी आएगी. घण्टी आने पर कॉल नाउ पर क्लिक करके वीडियो कॉल के माध्यम से डॉक्टर से जुड़ा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: SPECIAL : सभी को चाहिए रेमेडेसिविर...पाली समेत सभी जगह तेजी से बढ़ी डिमांड, विशेषज्ञों ने कहा- गंभीर रोगियों को ही जरूरत

वहीं, डॉक्टर को अपनी परेशानी, लक्षण, बीमारी और पुराना परचा बताया जा सकता है. इससे चिकित्सक दवाइयां बता देंगे, इसके साथ ही मोबाइल पर ई-प्रिस्कि्रप्शन प्राप्त होगा, इसका उपयोग करके मेडिकल स्टोर से दवाएं ली जा सकती है. वहीं, ई-प्रिस्कि्रप्शन एप के पेशेंट प्रोफाइल सेक्शन में भी उपलब्ध रहेगा, इसी सेक्शन में व्यक्ति अपने सदस्यों को जोड़कर उनकी बीमारी का भी समाधान करवा सकता है.

अजमेर. कोरोना महामारी के इस दौर में बाहर निकलना खतरे से कम नही है. ऐसे में सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए आपका मोबाइल सबसे बेहतर साथी है. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के ई-संजीवनी एप के माध्यम से अब घर बैठे ही विभिन्न रोगों का चिकित्सकों से परामर्श पाया जा सकता है. इसमें आमजन फीजीशियन, शिशु रोग, स्त्री रोग एवं चर्म रोग से संबंधित विशेषज्ञों को दिखा सकते हैं.

बता दें कि, इसको लेकर चिकित्सा विभाग घर बैठे निःशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह मरीजों को उपलब्ध करवा रहा है. इसके लिए ई-संजीवनी मोबाइल एप का उपयोग करना होगा. वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके. सोनी ने बताया कि आमजन को घर बैठे निःशुल्क चिकित्सा परामर्श (टेलीकंसल्टेशन) प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से ई-संजीवनी मोबाइल एप संचालित किया जा रहा है जो यह कोरोना काल में यह एक वरदान साबित हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16974 नए मरीज, 154 की मौत, 14,146 मरीज हुए रिकवर

मरीजों को घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं है, यह चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ऑनलाइन ओपीडी सेवा है, इसमें मरीज घर बैठे फीजिशियन, बाल रोग, स्त्री रोग और चर्म रोग विशेषज्ञ से निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ई-संजीवनी मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा, इसमें व्यक्ति अपना नाम, पता, लिंग एवं आयु की जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.

इसके साथ ही ओटीपी के माध्यम से मोबाइल नम्बर का सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन और टोकन नम्बर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगा. वही, परामर्श के लिए रजिस्ट्रेशन नम्बर अथवा मोबाइल नम्बर और टोकन नम्बर डालकर लॉगइन करना होगा. लॉगइन करने पर मरीज स्वतः लाईन में लग जाता है. वहीं, व्यक्ति का नम्बर आते ही मोबाइल पर घण्टी आएगी. घण्टी आने पर कॉल नाउ पर क्लिक करके वीडियो कॉल के माध्यम से डॉक्टर से जुड़ा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: SPECIAL : सभी को चाहिए रेमेडेसिविर...पाली समेत सभी जगह तेजी से बढ़ी डिमांड, विशेषज्ञों ने कहा- गंभीर रोगियों को ही जरूरत

वहीं, डॉक्टर को अपनी परेशानी, लक्षण, बीमारी और पुराना परचा बताया जा सकता है. इससे चिकित्सक दवाइयां बता देंगे, इसके साथ ही मोबाइल पर ई-प्रिस्कि्रप्शन प्राप्त होगा, इसका उपयोग करके मेडिकल स्टोर से दवाएं ली जा सकती है. वहीं, ई-प्रिस्कि्रप्शन एप के पेशेंट प्रोफाइल सेक्शन में भी उपलब्ध रहेगा, इसी सेक्शन में व्यक्ति अपने सदस्यों को जोड़कर उनकी बीमारी का भी समाधान करवा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.