जयपुर : राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अजमेर जिले के रूपनगढ़ की घटना का वीडियो साझा कर कहा कि 'जंगलराज बनता राजस्थान'. दरअसल, अजमेर जिले के रूपनगढ़ में जमीन पर कब्जे के मामले को लेकर हुए विवाद में फायरिंग और आगजनी की घटना हुई, जिसमें एक युवक की मौत होने की भी जानकारी मिली है. इस घटना के बाद रूपनगढ़ में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
रूपनगढ़ में हुई हिंसा की घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा, "जंगलराज बनता राजस्थान. रूपनगढ़ में खुलेआम गोलीबारी, हत्या और गुंडागर्दी की ये तस्वीरें प्रदेश की बेलगाम एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था का सबूत है. पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था से राजस्थान सबसे असुरक्षित राज्य बनता जा रहा है और कमजोर भाजपा सरकार गहरी नींद में सो रही है."
जंगलराज बनता राजस्थान!
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 22, 2024
रूपनगढ़ में खुलेआम गोलीबारी, हत्या और गुंडागर्दी की ये तस्वीरें प्रदेश की बेलगाम एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था का सबूत है।
पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था से राजस्थान सबसे असुरक्षित राज्य बनता जा रहा है और कमजोर भाजपा सरकार गहरी नींद में सो रही है। pic.twitter.com/tX9W1t5kFi
जूली बोले- विफल है पर्ची सरकार : रूपनगढ़ की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि "प्रदेश में नहीं थम रहा अपराध, विफल है पर्ची सरकार. अजमेर के रूपनगढ़ से आया यह वीडियो राजस्थान में बढ़ते जा रहे जंगलराज का उदाहरण है. ऐसा लगता है कि IPS ट्रांसफर लिस्ट के इंतजार में पुलिस विभाग ने काम रोक दिया है और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं."
" प्रदेश में नहीं थम रहा अपराध
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) September 22, 2024
विफल है पर्ची सरकार"
अजमेर के रूपनगढ़ से आया यह वीडियो राजस्थान में बढ़ते जा रहे जंगलराज का उदाहरण है। ऐसा लगता है कि ips ट्रांसफर लिस्ट के इंतजार में पुलिस विभाग ने काम रोक दिया है और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
प्रदेश में… pic.twitter.com/UmzSGo9Flw
केंद्रीय मंत्री, कैबिनेट मंत्री और स्पीकर का जिला : टीकाराम जूली ने कहा कि "प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. आम ग्रामीण-गरीब, व्यापारी अब असुरक्षा और खौफ के साये में जीने को मजबूर है. एक केंद्रीय मंत्री, राज्य के एक कैबिनेट मंत्री और स्पीकर के जिले का यह हाल है तो बाकी जगह का हाल जनता सोच सकती है." उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि ऐसा कृत्य करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई हो, जिससे प्रदेश में कानून का इकबाल कायम हो सके.
नेता प्रतिपक्ष ने घोटाले को लेकर भी उठाया सवाल : अन्नपूर्णा रसोई में घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. टीकाराम जूली ने लिखा कि "भाजपा के शासन में आने के बाद से प्रतिदिन घोटालों की नई नई परते खुलती ही जा रही है. 'मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर से आई खबर बेहद चिंता का विषय है. जिस प्रकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार गरीब व्यक्ति को इंदिरा रसोई के माध्यम से भरपेट भोजन की व्यवस्था कर रही थी. वह नाम परिवर्तन के बाद केवल और केवल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है."