कुचामनसिटी: शहर के एक होटल में तोड़फोड़ करने और कर्मचारियों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई कुचामनसिटी पुलिस ने सीकर के रींगस थाना पुलिस की टीम के साथ की. पुलिस ने आरोपियों से एक लग्जरी गाड़ी भी जब्त की है.
शुक्रवार को कुचामन शहर के काला भाटा की ढाणी में राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी के घर के सामने स्थित एक होटल में कई गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने तोड़फोड़ की थी. साथ ही होटल कर्मचारियों से मारपीट की थी. पुलिस जांच में सामने आया कि होटल मालिक ने मुख्य आरोपी मूलाराम से होटल में खाने के बकाया रुपए मांगे थे. इसी वजह से होटल में तोड़फोड़ और कर्मचारियों से मारपीट की थी. कुचामनसिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी मूलाराम उर्फ मूल सिंह और एक अन्य आरोपी कृष्ण कुमार को पकड़ा है. अन्य नामजद आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.
पढ़ें: कपड़ों की दुकान से 15 लाख रुपए चुराने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
मुख्य आरोप आपराधिक गतिविधियों में है लिप्त: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने होटल मालिक की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस की शुरुआती जांच में कुचामन पुलिस को मूलाराम की भारतीय मुद्रा को अवैध तरीके से यूएसडीटी में कन्वर्ट करने से जुड़े साइबर अपराधी में लिप्तता पाई गई. इसके अलावा वह विभिन्न साइबर मामलों में फ्रिज हुए बैंक खातों को अन्फ्रीज कराने की गारंटी लेकर भी लोगों से मोटी रकम वसूलता था. कुचामन थाना अधिकारी सिहाग ने बताया कि आरोपियों से एक गाड़ी भी बरामद की गई है. इसके ऊपर उन्होंने एमएलए का स्टीकर भी लगा रखा था. उन्होंने कहा कि आरोपियों से इस संबंध में पूछताछ जारी है.