अजमेर. प्रदेश में हाल ही में पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए हैं. इस दौरान उम्मीदवारों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. चुनाव खत्म होने के बाद भी यह प्रतिस्पर्धा और दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
अजमेर के कानाखेड़ा ग्राम पंचायत से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पंचायत चुनाव में हार का सामना करने वाले पक्ष ने, जीत दर्ज करने वाले पक्ष के एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा- 'भटके युवाओं को गोली मार देनी चाहिए'
पुलिस पर आरोपियों से मिलिभगत का आरोप...
पीड़ित बुजुर्ग का नाम हरदयाल है और वह रामपुरा ईडाणा का रहने वाला है. हरदयाल का आरोप है, कि पुलिस इस मामले में आरोपियों का साथ दे रही है. लिखित शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं हो रही है.
एसपी के सामने लगाई मदद की गुहार...
पीड़ित हरदयाल ने स्थानीय पुलिस से मदद न मिलने पर जिला एसपी के समक्ष मदद की गुहार लगाई है. हरदयाल ने एसपी को बताया, कि कानाखेड़ा ग्राम पंचायत से रुपाराम देवी ने सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा था. चुनाव में हार के बाद रुपाराम देवी, उनके पति रामजीलाल और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की. हरदयाल का यह भी कहना है, कि उसके परिवार के लोगों को भी आरोपियों से जान का खतरा है.
यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने पीड़ित हरदयाल की बात को ध्यानपूर्वक सुना और पुलिस द्वारा हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.