अजमेर. डीजीपी बनने के बाद पहली बार डॉ भूपेंद्र यादव सोमवार को अपने शहर अजमेर पहुंचे. इस अवसर पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया. इसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन सहित विभिन्न धर्मों के लोगों और व्यापारियों ने उनका अभिनंदन किया.
बातचीत में राजस्थान पुलिस के डीजीपी डॉ भूपेंद्र यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नशे के मामले में जिला पुलिस और एसओजी को विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश की दिए गए हैं. वहीं नफरी की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नफरी में बढ़ोतरी की स्वीकृति राज्य सरकार पर निर्भर है. राज्य सरकार समय-समय पर स्वीकृति प्रदान करती है.
उन्होंने बताया कि जल्द ही 600 जवानों का प्रशिक्षण पूर्ण होगा. इसके बाद अजमेर जिला पुलिस को काफी राहत मिलेगी. यादव ने कहा कि अजमेर वह अपनी मां से मिलने के लिए आए हैं. यह यात्रा उनकी अनौपचारिक है, जल्द ही वह औपचारिक यात्रा पर अजमेर आएंगे और कानून व्यवस्था को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे.
यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम हुड्डा के बयान पर कांग्रेस में हड़कंप, गहलोत के मंत्रियों ने क्या कहा खुद सुनिए...?
बता दें कि डीजेपी डॉ भूपेंद्र यादव अजमेर में कुंदन नगर के मूल निवासी हैं. डॉ यादव ने अजमेर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था इसके बाद उनका आईपीएस में चयन हुआ था. डीजीपी बनने के बाद पहली बार डॉ यादव अपने शहर आए हैं. इस अवसर पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया.