अजमेर. जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. आंकडों के अनुसार, अजमेर में कोरोना मरीजों की संख्या दोहरा शतक पूरा कर चुकी है.
लगातार बढ़ रहे आंकड़े अजमेर के लिए बड़ी समस्या खड़ी करने वाले हैं. वहीं रविवार को एक बार फिर गर्भवती पॉजिटिव महिला का ऑपरेशन किया गया, जिसमें जच्चा-बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है.
कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर में रविवार शाम तक कुल आंकड़ा 221 तक पहुंच चुका है. अजमेर जिले के मसूदा, खरवा, ब्यावर और पुष्कर व केकड़ी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. लगातार बढ़ रहे आंकड़ों पर डॉक्टर माहेश्वरी ने कहा कि जहां संख्या लगातार बढ़ रही है, तो वहीं मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. डॉक्टर माहेश्वरी ने कहा कि अजमेर में पॉजिटिव आई गर्भवती महिलाओं के ससुराल में भी चिकित्सा टीम को भेजा गया है, जिससे दूसरे संक्रमित व्यक्ति का पता लगाया जा सके.
पढ़ें- डूंगरपुर शहर में Corona की दस्तक, मुंबई से लौटा युवक मिला पॉजिटिव है.
लगातार बढ़ रहे आंकड़ों पर चिकित्सा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि कोरोना पॉजिटिव के मामले कम से कम सामने आए.
इन क्षेत्रों में कोरोना ने मारा डंक..
- अजमेर शहर के परकोटे की अगर बात करें तो,
- दरगाह के आसपास से जुड़े क्षेत्र में लगभग 168 मामले सामने आ चुके हैं.
- पहाड़गंज से 5 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
- आदर्श नगर में अब तक 12 मरीज सामने आ चुके हैं.
- वैशाली नगर से 2 मरीज सामने आए हैं.
- जयपुर रोड से 1 मरीज सामने आया है.
- फायसागर रोड से 1 मरीज सामने आया है.
लगातार बढ़ रहे आंकड़ों पर डॉक्टर महेश्वरी ने कहा कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत साथ ही उन्होंने घर में भी वह मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंनसिंग रखने की नसीहत दी.
पढ़ें- कोरोना संकट में भी सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी, अब राठौड़ ने गहलोत सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप
गर्भवती महिला का सफल इलाज..
डॉक्टर महेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन रविवार को किया गया, जिसमें डॉक्टर पूर्णिमा पचौरी. डॉ. अरविंद खरे के निर्देशन में इलाज किया गया. गर्भवती महिला को कोरोना पॉजिटिव होने के कारण जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती किया गया था. रविवार सुबह प्रसव पीड़ा होने के कारण महिला का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन करने के बाद गर्भवती महिला का बच्चा पूर्ण तरह से स्वस्थ है.