अजमेर. कोरोना महामारी के विकट दौर में अपनों की मदद के लिए सात समंदर पार रहने वाले राजस्थान मूल के चिकित्सक और व्यापारी राहत भेज रहे है. इस बार जेएलएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों ने 15 बाई पेप, 25 मास्क सहित जरूरी उपकरण अमेरिका से भेजे है.
जहां सोमवार को जेएलएन मेडिकल कॉलेज को उपकरणों का कंसाइमेन्ट मिल गया है. अजमेर में भामाशाहों की ओर से जेएलएन अस्पताल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर सहित जरूरी उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे है.
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीके सिंह ने बताया कि जेएलएन मेडिकल कॉलेज के एलिमनी ने अमेरिका से 15 बाई पेप के साथ जरूरी उपकरण भेजे है. इससे पहले पूर्व विद्यार्थियों ने इंग्लैंड से 24 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेजे थे. दूर विदेशों में रहकर अपनों के लिए आवश्यकताओं के अनुरूप राहत भेज कर उन सभी पूर्व विद्यार्थियों ने सराहनीय कार्य किया है.
डिप्टी सीएमएचओ संपत सिंह ने बताया कि डॉ. दीप्ती सिंह के प्रयासों से अमेरिका में राजस्थान एसोसिएशन और 1988 बेच के डॉ. प्रकाश गजवानी और नॉन मेडिकोज व्यवसायियों के सहयोग से यह कंसाइनमेंट प्राप्त हुआ है. यह एक तरह का वेंटिलेटर मशीन है, इन बाई पेप मशीनों के जरिए 20 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट दे सकते हैं.
उन्होंने बताया कि सहयोग करने वाले जेएलएन मेडिकल कॉलेज के उन सभी एलुमिनी का आभार है कि इस संकट की घड़ी में उन्होंने अजमेर का ख्याल किया. खास बात यह है कि सहयोग करने वाले सभी पूर्व विद्यार्थियों ने इतना तक कहा है कि किसी भी तरह की सहयोग की आवश्यकता होने पर उन्हें तुरंत बताएं, ताकि वह समय पर राहत भेज सकें.