ETV Bharat / city

अजमेर: कोरोना जागरूकता के लिए 5 ऑटो रवाना, जिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

अजमेर में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को जिला कलेक्टर ने 5 ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ऑटो नगर निगम क्षेत्र में घूमकर कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाएंगे.

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 8:20 PM IST

Ajmer News, कोरोना जागरूकता, ऑटो रवाना
अजमेर में कोरोना जागरूकता के लिए जिला कलेक्टर ने 5 ऑटो को दिखाई हरी झंडी

अजमेर. कोरोना जागरूकता अभियान के तहत जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को कलक्ट्रेट से 5 ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा, प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन, नगर निगम उपायुक्त देविका तोमर, गजेन्द्र सिंह रलावता और राजस्व अधिकारी पवन मीणा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

अजमेर में कोरोना जागरूकता के लिए जिला कलेक्टर ने 5 ऑटो को दिखाई हरी झंडी

नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से जिला कलेक्टर ने कोरोना जागरूकता ऑटो को हरी झंंडी दिखाकर रवाना किया है. ये ऑटो नगर निगम क्षेत्र में घूमकर कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाएगा.

पढ़ें: जोधपुर: लूणी में पंचायत समिति कर्मियों का प्रदर्शन, 1 दिन के वेतन कटौती के आदेशों की जलाई प्रतियां

नगर निगम के आयुक्त ने कहा कि कोरोना जागरूकता ऑटो अजमेर नगर निगम के सभी वार्डों में घूम-घूम कर कोरोना जागरूकता का संदेश प्रसारित करेगा. साथ ही नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जाएगी. इसके लिए ऑटो से ऑडियो मैसेज प्रसारित किया जाएगा. भीड़ वाले स्थानों से बचने के लिए भी जागरूक किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इससे नागरिक कोरोना से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों को आदत बना सकेंगे.

पढ़ें: जैसलमेर : ट्रक यूनियन के बैनर तले चौथे दिन भी अनशन जारी, अनशनकारियों के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट

नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव ने कहा कि कोरोना जागरूकता ऑटो नागरिकों को समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित करेंगे. इन दिनों बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए. बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग किया जाना चाहिए. किसी भी व्यक्ति को खांसी, बुखार, जुकाम या सांस लेने में तकलीफ होने पर फौरन चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को चिकित्सक के निर्देशानुसार होम क्वॉरेंटाइन या संस्थागत क्वॉरेंटाइन का पालन करना चाहिए.

अजमेर. कोरोना जागरूकता अभियान के तहत जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को कलक्ट्रेट से 5 ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा, प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन, नगर निगम उपायुक्त देविका तोमर, गजेन्द्र सिंह रलावता और राजस्व अधिकारी पवन मीणा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

अजमेर में कोरोना जागरूकता के लिए जिला कलेक्टर ने 5 ऑटो को दिखाई हरी झंडी

नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से जिला कलेक्टर ने कोरोना जागरूकता ऑटो को हरी झंंडी दिखाकर रवाना किया है. ये ऑटो नगर निगम क्षेत्र में घूमकर कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाएगा.

पढ़ें: जोधपुर: लूणी में पंचायत समिति कर्मियों का प्रदर्शन, 1 दिन के वेतन कटौती के आदेशों की जलाई प्रतियां

नगर निगम के आयुक्त ने कहा कि कोरोना जागरूकता ऑटो अजमेर नगर निगम के सभी वार्डों में घूम-घूम कर कोरोना जागरूकता का संदेश प्रसारित करेगा. साथ ही नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जाएगी. इसके लिए ऑटो से ऑडियो मैसेज प्रसारित किया जाएगा. भीड़ वाले स्थानों से बचने के लिए भी जागरूक किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इससे नागरिक कोरोना से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों को आदत बना सकेंगे.

पढ़ें: जैसलमेर : ट्रक यूनियन के बैनर तले चौथे दिन भी अनशन जारी, अनशनकारियों के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट

नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव ने कहा कि कोरोना जागरूकता ऑटो नागरिकों को समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित करेंगे. इन दिनों बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए. बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग किया जाना चाहिए. किसी भी व्यक्ति को खांसी, बुखार, जुकाम या सांस लेने में तकलीफ होने पर फौरन चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को चिकित्सक के निर्देशानुसार होम क्वॉरेंटाइन या संस्थागत क्वॉरेंटाइन का पालन करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.