अजमेर. जिले में रविवार रात को बस स्टैंड के सामने फायरिंग कर फरार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने जयपुर (Accused arrested from Jaipur for Firing at Bus stand) से गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस की डीएसटी टीम ने आरोपियों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उन्हें गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक देसी रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस, एक कारतूस का खोल भी पुलिस ने बरामद किया है. वारदात में शामिल अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
सीओ नार्थ छवी शर्मा ने बताया कि वारदात के बाद सिविल लाइंस थाना पुलिस और डीएसपी की संयुक्त टीम गठित की गई थी. जयपुर रोड टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें आरोपियों की कार जयपुर की ओर जाते हुए नजर आई. आरोपियों के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर उनका पीछा किया गया. टीम ने जयपुर से सुशील यादव उर्फ सोनू और भीलवाड़ा के प्रतापनगर निवासी दिनेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. दिनेश गुर्जर के खिलाफ पहले भी एक प्रकरण दर्ज हो चुका है. जबकि सुशील यादव उर्फ सोनू के खिलाफ 2 प्रकरण गंज थाने में दर्ज हैं.
उन्होंने बताया कि वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कार, एक देसी रिवाल्वर दो जिंदा कारतूस और एक कारतूस का खोल भी आरोपियों से बरामद किया गया है. वारदात में शामिल फॉयसागर रोड क्षेत्र में नृसिंह पूरा निवासी योगेश यादव उर्फ बिट्टू और उसके साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक सुनील यादव उर्फ सोनू ने देसी कट्टे से फायरिंग की थी. आरोपी अवैध हथियार कहां से लाया, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है.
यह था मामला: रविवार देर शाम बस स्टैंड के सामने एक व्यक्ति पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने वारदात के 15 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. सीओ नार्थ छवी शर्मा ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि पीड़ित पक्ष में आदर्श नगर के रामकृष्ण मिशन क्षेत्र निवासी यशोवर्धन शैली ने देर रात सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि फायसागर रोड स्थित नृसिंह पुरा के गली नंबर 5 में उसका ससुराल है. जहां उसकी सास सुधा जैन और साले रितेश पाटनी के साथ पड़ोस में रहने वाले योगेश यादव उर्फ बिट्टू और सुशील यादव उर्फ सोनू ने मामूली कहासुनी को लेकर 14 मई को मारपीट की. सोनू और बिट्टू भाई हैं.
पढ़ें. राजीनामा नहीं करने पर बिफरे आरोपी, अवैध कट्टे से की फायरिंग, आरोपी महिला गिरफ्तार
इस घटना को लेकर गंज थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 15 मई को सोनू और बिट्टू ने उसके ससुरालवालों को धमकी दी थी. बाद में सोनू यादव और बिट्टू यादव ने अपने दोस्तों से मैसेज करवाया कि आपस में लड़ने से कोई फायदा नहीं है, राजीनामा कर लेते हैं. राजीनामा करने के लिए उन्होंने बस स्टैंड के सामने एक होटल पर बुलाया था. पीड़ित यशोवर्धन शैली अपने मित्रों के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचा. वहां पहले से सोनू, बिट्टू और दिनेश मौजूद थे. यशोवर्धन शैली के साथ में अन्य लोगों को देखते ही सोनू ने देसी कट्टा तान दिया और दो फायर कर दिए. वारदात को अंजाम देकर आरोपी जयपुर रोड की ओर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
ऐसे उपजा विवाद: फॉयसागर रोड क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी कार पर 5 वर्ष के बच्चे ने स्क्रैच लगा दिया. इस घटना को लेकर दोनों पक्षो में पहले कहासुनी हुई. बाद में सोनू और बिट्टू ने दूसरे पक्ष के सुधा और रितेश पाटनी के साथ मारपीट की. मामला गंज थाने पंहुचा. लेकिन इस घटना से सोनू और बिट्टू ने रंजिश पाल ली. हालांकि इस बीच राजीनामे की बात भी उठी. राजीनामे के लिए एक पक्ष की ओर से ज्यादा लोगों को आया देख दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वालों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकि आरोपियों की तलाश जारी है.