अजमेर. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू के कोविड-19 वार्ड का एक वीडियो मरीजों ने वायरल किया है. इस वीडियो में मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि अस्पताल में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. अस्पताल में हालात बदतर हो गए हैं जिससे यहां रहना मुश्किल हो रहा है.
इस वीडियो के जरिए मरीज और परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की पोल खोलते हुए सरकार की ओर से दी जाने वाली तमाम सुविधाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
बता दें कि सरकार और प्रशासन दावा कर रहा है कि राजस्थान में कोविड-19 को लेकर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं, लेकिन मरीजों की ओर से वायरल इस वीडियो में हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है.
पढ़ेंः नसीराबाद: विवाहिता ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, पति ने एक युवक पर उकसाने का लगाया आरोप
मरीज के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था देखने वाला कोई भी नहीं है. सफाई नहीं होने से अस्पताल में दुर्गंध फैली रहती है. जिस कारण कोविड-19 अस्पताल में रहना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में मरीज और परिजनों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इस व्यवस्था को बदला जाए.
गौरतलब है कि अस्पताल की दुर्दशा का पहले भी कई वीडियो सामने आया है. जिस तरह से बार-बार अस्पताल प्रशासन कोविड-19 वार्ड को लेकर दावे करता है कि वहां साफ-सफाई रखी जाती है और कोविड-19 के मरीजों को काफी बेहतर सुविधाएं दी जा रहीं हैं, जबकि इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि अस्पताल प्रशासन के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं.