अजमेर. अगले साल 2022 में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस संघ के सिंगापुर कार्यालय के कॉम्पिटिशन सर्विस मैनेजर बेरीगो के अनुसार राष्ट्रमंडल खेलों की जूरी के चेयरमैन के रूप में भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के सीईओ धनराज चौधरी को नियुक्त किया गया है.
राजस्थान के मूल निवासी धनराज चौधरी विगत 3 दशक में लगभग 150 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए एशियन गेम्स, ओलंपिक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसी अति प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं को सफलता के सोपान तक पहुंचा चुके हैं.
वर्तमान में अंतराष्ट्रीय संघ के डायरेक्टोरियल बोर्ड के सदस्य चौधरी एशियन टेबिल टेनिस यूनियन के निवर्तमान कोषाध्यक्ष भी हैं. इसके अलावा चौधरी राजस्थान टेबल टेनिस संघ के महासचिव हैं. चौधरी की उपलब्धि से खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है.