अजमेर. जिले में नगर निगम से चंद कदमों की दूरी पर शहर की मुख्य सड़क पर बना गड्ढा किसी के लिए भी काल बन सकता है. शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर गड्ढे को भरवाने की बजाय बैरियर लगाकर जिम्मेदारों ने अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है.
पढ़ें: जैसलमेर: डिस्कॉम के वसूली अभियान में सरकारी विभाग ही बने रोड़ा, कई विभागों के करोड़ों बकाया
बता दें कि पृथ्वीराज मार्ग शहर का सबसे व्यस्त मार्ग है. यहां छोटे और बड़े सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही दिनभर रहती है. शहर के विकास के लिए जिम्मेदार नगर निगम से चंद कदमों की दूरी पर सड़क के बीच बना ये गड्ढा गहरा और भीतर से चौड़ा है. इस गड्ढे को देखकर दीया तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है. इस गड्ढे में कोई ना गिरे, इसलिए बैरियर लगा दिए गए हैं, लेकिन उस भयावह स्थिति की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है, जो गड्ढे के भीतर देखने को मिलती है. इस सड़क पर सरपट वाहन दौड़ रहे हैं और वो नीचे से खोखली हो चुकी है. गड्ढे के चारों ओर 4-4 फीट तक भीतर से मिट्टी ही नहीं है. केवल डामर सड़क के ऊपर बिछा हुआ है. ऐसे में सड़क कभी भी धंस सकती है और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.
पढ़ें: पेंशन की मांग को लेकर परिवार सहित धरने पर बैठे रानीवाड़ा पंचायत समिति के उप प्रधान
क्षेत्र के लोग बताते हैं कि गड्ढे की वजह से हादसे भी हो रहे हैं. जिम्मेदारों का इस पर ध्यान हादसा होने के बाद ही पड़ेगा. एक राहगीर ने गड्ढे में घुसकर गड्ढे की वास्तविक स्थिति को बताया. उसने बताया कि गड्ढा करीब 6 फीट गहरा है. वहीं, गड्ढे के चारों ओर मिट्टी ही नहीं है. इससे सड़क को आधार कैसे मिलेगा. उन्होंने बताया कि सड़क पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन दिन भर चलते हैं. ऐसे में सड़क धंस गई तो जान माल का नुकसान हो सकता है. क्षेत्र के लोगों ने गड्ढे को तुरंत भरवाने की मांग की है.