अजमेर. अयोध्या मामले को लेकर दरगाह में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जहां दरगाह प्रमुख ने शांति की अपील की है. वहीं फैसला आने के बाद किसी भी तरह का उपद्रव ना करें, इसको देखते हुए सभी से शांति की अपील की जा रही है.
बता दें कि सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में भी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मौजूद है. फैसला आने के बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को दिशा निर्देश गए हैं. किसी भी क्षेत्र में आपातकालीन जैसी स्थिति पैदा ना उसको देखते हुए धारा 144 को लागू कर दिया गया है.
पढ़ेः अयोध्या जमीन विवाद: पीएम मोदी ने की देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील
इसके साथ ही जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने शहर में किसी तरह का उपद्रव ना पैदा हो उस को ध्यान में रखते हुए उसके बच्चों की छुट्टियां कर दी गई है. जहां सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या मामले में अहम फैसला आने वाला है. ऐसे में सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है और फैसले का स्वागत करने की भी अपील की गई है.