अजमेर. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद राजस्थान में साइबर ठगी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही. अजमेर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें पढ़े-लिखे युवक के साथ 90 हजार रुपये की ठगी हुई है.
जयपुर रोड निवासी विशाल सिंघल ने बताया कि उसने शर्ट ऑर्डर किया था. शर्ट पसंद नहीं आने पर उसे वापस भेज दिया था, लेकिन रिफंड नहीं आने पर उसने गूगल से नंबर सर्च किया. जिस पर उसे एक मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ. इस मोबाइल पर फोन किया पहले तो फोन नहीं रिसीव किया गया, लेकिन कुछ समय बाद इसी नंबर से फोन आया.
पढ़ें : बीकानेर: 5 पेट्रोल पंप लूट करने वाली गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
उक्त व्यक्ति ने खुद को हेल्पलाइन नंबर का प्रतिनिधि बताते हुए ओटीपी व यूपीआई का पिन पूछ लिया. इसके बाद विभिन्न किस्तों में 90 हजार रुपये उसके खाते से निकाल लिए. इसकी शिकायत उसने आरबीआई और सिविल लाइन थाना पुलिस को भी कर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. वहीं, साइबर सेल पर भी उसकी कंप्लेंट रजिस्टर करवाई है.