अजमेर. सोशल डिस्टेंसिंग मतलब एक व्यक्ति से दूर रहने को फार्मूले को अब दुकानदार भी अपनाने लगे हैं. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अब जनता का समर्थन भी प्रशासन और सरकार को धीरे-धीरे मिलने लगा है. जहां अजमेर के पुलिस लाइन स्थित खाद्य सामग्री की दुकान पर 1 मीटर का फासला रखकर दुकानदार ने गोले बनाए. जिसके तहत लोगों को सामान का वितरण किया जा रहा है.
दुकानदार द्वारा इस नियम को तोड़ने वाले ग्राहक को सामान उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में लॉक डाउन किया गया है. अब ऐसे में इस बीच जनरल स्टोर के साथ ही विभिन्न आवश्यक दुकानें खुली हैं. जहां पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है, इसी को देखते हुए पुलिस लाइन में दुकानदार द्वारा गोला बनाकर सभी ग्राहकों के बीच 1 मीटर का डिस्टेंस रखा गया, जिसके चलते कोई भी व्यक्ति एक दूसरे के संपर्क में ना आए. इसका खासतौर से ध्यान रखा जा रहा है
सोशल डिस्टेंस की बात को बार-बार इसलिए कहा जा रहा है. जिससे इस खतरनाक बीमारी के बीच लोग आपस में ना मिले और इसका खतरा ज्यादा न बढ़ सके. इसका खासतौर से ध्यान रखा जा रहा है.
पढ़ें: खबर का असर: कालाबाजारी की रोकथाम के लिए चेता प्रशासन, और तुरंत लिए ये फैसले
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आपको कोरोना वायरस से लड़ने के लिए धीरे-धीरे लोग सामने आ रहे हैं. जहां आम जनता से भी लगातार अपील की जा रही है कि वह इस दूरी को बनाए रखें, जिससे कि इस भयानक बीमारी से बचाव किया जा सके.