अजमेर. जिले के पुष्कर में शुक्रवार देर शाम को प्रेमी युगल ने सल्फास खाकर आत्महत्या (Couple commits suicide by consuming sulfas in Ajmer) कर ली. दोनों पुष्कर के सरकारी अस्पताल के बाहर बेहोशी की हालत में मिले थे. जिसके बाद दोनों को अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान शनिवार को प्रेमी युगल ने दम तोड़ दिया. पुष्कर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पुष्कर थाने के एएसआई तेजाराम ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पुष्कर के सरकारी अस्पताल के बाहर किशोर और युवती बेहोशी की हालत में मिले थे. लोगों ने दोनों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां से दोनों अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इसके साथ ही दोनों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया था. उपचार के दौरान दोनों ने शनिवार को दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया और उन्हें शव सुपुर्द कर दिए गए.
मृतका 18 वर्षीय प्रतापगढ़ की निवासी है. दिसम्बर 2021 में उसका विवाह निनोर में अंकित से हुई थी. जबकि मृतक नाबालिग है. मृतका के परिचित हरिराम मीणा ने बताया कि 9 जुलाई को युवती अपने पति के साथ प्रतापगढ़ घूमने आई थी. इस दौरान वह गायब हो गई. शुक्रवार शाम को युवती ने परिजनों को फोन कर बताया कि वो पति को छोड़ कर प्रेमी के साथ आ गई है और दोनों ने सल्फास खा लिया है. जिसके बाद दोनों सरकारी अस्पताल के बाहर बेहोश मिले थे.
बचपन से साथ रहे मगर साथ जी न सके: परिजनों के मुताबिक किशोर और युवती आठवीं से बारहवीं कक्षा तक साथ ही स्कूल में पढ़ा करते थे. इस दौरान दिसंबर 2021 को युवती की शादी निनोर निवासी अंकित के साथ हो गई. बताया जा रहा है कि शादी के बाद भी दोनों का मिलना जुलना रहा. पुरानी दोस्ती होने के कारण युवती के पति ने भी कभी उन पर शक नहीं किया. इसी दौरान 9 जुलाई को युवती अपने पति के साथ प्रतापगढ़ आई थी. लेकिन वो उसे छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई. परिजनों ने उसके लापता होने का मुकदमा भी दर्ज करवाया था.