अजमेर. वार्ड 4 के पार्षद ज्ञान सारस्वत टाटा पावर के खिलाफ वैशाली नगर स्थित दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे हैं. वार्ड वासियों की बिजली संबंधित विभिन्न समस्याओं की वजह से पार्षद ने यह कदम उठाया है. ज्ञान सारस्वत ने बताया कि क्षेत्र में हर रोज दो 2 घंटे के लिए लाइट कटौती कर दी जाती है. परेशान जनता मदद के लिए टाटा पावर के टोल फ्री नंबर पर कॉल करती है तो कर्मचारी फोन नहीं उठाते.
पढे़ं: सांसद दीया कुमारी यूएन मामलों के ब्यूरो ऑफ आईपीयू स्थायी समिति की सदस्य के रूप में मनोनीत
पार्षद ने कहा कि वो जनता की परेशानियों को लेकर धरना दे रहे हैं. यदि टाटा पावर के अधिकारी 24 घंटे के अंदर जनता की समस्याओं के निराकरण की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं तो उनका धरना इसी तरह लगातार जारी रहेगा. पार्षद ने कहा कि पहले ही जनता लॉकडाउन से परेशान है. लोग घरों में बैंठे हैं. अब उसके बाद बिजली की समस्याओं को लेकर भी कोई सुनवाई नहीं होती.
टाटा पावर ने क्या सफाई दी
टाटा पावर के रीजनल हेड आलोक श्रीवास्तव ने कहा की टोल फ्री नंबर पर किसी भी तरह की फिल्मी रिंगटोन नहीं लगाई गई है. टोल फ्री नंबर की सुविधा 24 घंटे सातों दिन काम करती है. कई बार तकनीकी खामियों की वजह से कॉल रिसीव करने में देर हो जाती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि कर्मचारी जनता के कॉल का जवाब नहीं देते. उन्होंने कहा की प्राकृतिक आपदाओं और तूफान जैसी परिस्थितियों में अक्सर लाइट कटौती की समस्याएं आ ही जाती है. यह समस्या पूरे अजमेर डिस्कॉम में है. कुछ दिन पहले आए तौकते तूफान की वजह से अजमेर डिस्कॉम को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था. उन्होंने जल्द सभी समस्याओं के समाधान की बात कही.