अजमेर. होली का त्योहार रविवार को है. कोरोना का असर इस बार होली का फीका कर रहा है. पहले हर साल होली की तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरु कर दी जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना का खौफ लोगों को होली की चहल-पहल में शामिल होने से रोकने लगा है. इस बार दुकानदारों से होली की रौनक के बारे में जब ईटीवी भारत मे बातचीत की तो व्यापारी पारस जैन ने कहा कि इस बार दुकानों पर सभी तरह के हर्बल कलर उपलब्ध हैं, जो त्वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते.
पढे़ं: Special: कोरोना ने कारोबारियों की होली की फीकी, खरीददारी के लिए ग्राहक नहीं आ रहे बाजार
लेकिन पिचकारियों को लेकर लोगों का जोश अभी ठंडा है. गुलाल विक्रेता अवतार सिंह का कहना है कि पहले होली की चहल-पहल देखने लायक हुआ करती थी. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से होली का रंग फीका पड़ गया है. उन्होंने कहा कि होली के लिए रंग गुलाल तो मंगवा तो लिए हैं लेकिन इस बार अभी तक बिक्री अपने शबाब पर नहीं पहुंची है.
होली के आसपास 3 दिनों तक की बिक्री हो पाएगी. जबकि पहले रंग गुलाल की बिक्री करीब 15 दिनों तक बाजारों में नजर आती थी. नया बाजार से व्यापारी रवि शेखर गोयल ने बताया कि इस बार होली के लिए फोगिग कलर, फोगिग सिलेंडर भी बाजारों में आ चुके हैं. जिसमें आग बुझाने वाले सिलेंडर की तरह ही एक सिलेंडर में रंग भरे हुए हैं, जिन्हें दबाने पर रंग निकलते हैं. उन्होंने कहा की लोगों में भले ही कोरोना का डर हो लेकिन कोई भी डर होली के उत्साह को कमजोर नहीं कर सकता ऐसा कुछ व्यापारियों को मानना है.