अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय 3 दिसंबर को 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है. दीक्षांत समारोह में शोधार्थियों और विद्यार्थियों को उपाधियां एवं पदक वितरित किए जाएंगे. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे. वहीं अतिथि के तौर पर मैग्सेस पुरस्कार से सम्मानित वाटर मैन के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह होंगे. वहीं शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी समारोह में उपस्थित रहेंगे.
एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति आरपी सिंह ने बताया कि 1 अगस्त 2018 तक की कुल 18 शोध उपाधियां एवं सत्र 2017 तक के 33 स्वर्ण पदक और एक कुलाधिपति पदक दीक्षांत समारोह में वितरित किए जाएंगे. साथ ही सभी संकायों की 74 हजार 6 उपाधियों को संबंधित महाविद्यालयों में भिजवाया गया है, जो 4 दिसंबर के बाद विद्यार्थियों को महाविद्यालय वितरित करेंगे.
विश्वविद्यालय ने इस बार दीक्षांत समारोह में सभी संबद्ध निजी और सरकारी महाविद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चित की है. महाविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना एक प्रतिनिधि एवं महाविद्यालय का झंडा जिस पर एमडीएस यूनिवर्सिटी का लोगो लगा हो वह लेकर समारोह में उपस्थित रहे. दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड भी तय किया गया है. इसमें विद्यार्थी सफेद कुर्ता-पायजामा, कुर्ता-धोती या सफेद पैंट-शर्ट और काले जूते पहनेंगे. वही छात्राएं लाल धारी की सफेद साड़ी या सफेद सलवार सूट काले जूते या सैंडल पहनेंगे.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरीः सिरोही के स्तम्भों पर खड़ा होगा राम मंदिर, 25 साल से चल रहा काम
इसी तरह दीक्षांत समारोह में सभी यूनिवर्सिटी के अधिकारी एवं शिक्षक सफेद जोधपुरी सूट में उपस्थित रहेंगे. वहीं महिला अधिकारी और शिक्षिका लाल धारी की साड़ी और काले जूते, सैंडल पहनेंगी. कुलपति आरपी सिंह ने बताया कि कुलाधिपति के निर्देश पर एमडीएस यूनिवर्सिटी ने इस बार नरवर ग्राम पंचायत को गोद लिया है. जहां अंत्योदय एवं स्मार्ट विलेज बनाए जाने संबंधी कार्यों को यूनिवर्सिटी की ओर से देखा जाएगा और बुनियादी समस्याओं को लेकर प्रशासन से तालमेल बैठाकर उन्हें दूर किया जाएगा.