अजमेर. किसान नेता व राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि मंगलवार को अजमेर शहर कांग्रेस ने केसर गंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में मनाई. जहां राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई
महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान ने कहा कि पायलट ने देश के लिए काफी कार्य किए हैं. राजेश पायलट ने हर वर्ग सहित देश के मजदूरों में गरीबों के लिए काफी कार्य किए हैं. इस मौके पर सेवा दल के कार्यकर्ता शैलेंद्र अग्रवाल ने भी कहा कि उन्होंने दलितों के लिए काफी कार्य किया है. इस दौरान कांग्रेस कार्यालय के बाहर राजेश पायलट की फोटो पर सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कई अन्य वक्ताओं ने भी राजेश पायलट की जीवनी पर प्रकाश डाला.