अजमेर. नगर निगम चुनाव में 18 पार्षदों के साथ कांग्रेस भाजपा को चुनौती देते हुए जीतने का दम भर रही है. शुक्रवार को कांग्रेस पार्षदों को मतदान का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही दावा किया गया कि निर्दलिय पार्षदों को गुरुवार को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. कांग्रेस के पर्यवेक्षक शारदा कांत शर्मा ने स्थानीय कांग्रेस के नेताओं के साथ चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. शर्मा ने बातचीत में बताया कि कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी नहीं करेगी.
कांग्रेस पर्यवेक्षक शारदा कांत शर्मा ने बताया कि पार्षदों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 15 पार्षद शामिल हुए हैं. तीन पार्षद किसी कारणवश नहीं आए है. कांग्रेस के पार्षदों ने साफ कहा है कि वो कांग्रेस के साथ है. इसलिए भाजपा की तरह बाड़ेबंदी की आवश्यकता नहीं है. शर्मा ने कहा कि मतदान के दिन सभी कांग्रेस के पार्षद एक जगह जुटेंगे और साथ मे मतदान के लिए जाएंगे.
बता दें कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के 18, भाजपा के 48, 13 निर्दलीय और 1 आरएलपी पार्षद चुनकर आए हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए मेयर चुनाव में पार पाना मुश्किल है. एक सवाल के जवाब में शारदा कांत शर्मा ने बताया कि भाजपा को कांग्रेस ने रेड कार्पेट नहीं दिया है. भाजपा की बाड़ेबंदी में प्रत्याशी की घोषणा से पूर्व चुनाव करवाए गए थे. चुनाव में जिनको अभी भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है, उन्हें जितने वोट मिले थे. मेयर के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को उससे ज्यादा मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- उप चुनाव से पहले सतीश पूनिया ने तेज किए जिलों के दौरे, रविवार को झुंझुनू और चूरू में रहेंगे प्रवास पर
कांग्रेस की बैठक में डॉ. राजकुमार जयपाल, शहर कांग्रेस से निवर्तमान शहर अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती मौजूद रहे. इनके अलावा पार्षद नोरत गुर्जर, श्याम प्रजापति सहित कांग्रेस के 15 पार्षद मौजूद रहे.