अजमेर. राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस आईटी सेल की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में अजमेर में भी अभियान का आगाज कांग्रेस आईटी सेल की ओर से किया गया. इसके तहत कांग्रेस नेता आभास भटनागर ने राहुल गांधी की ओर से जारी पोस्टर का भी विमोचन किया.
रोडवेज बस स्टैंड के पीछे निजी स्थान पर कांग्रेस के आईटी सेल के पदाधिकारियों ने कोरोना से बचाव के लिए अभियान का आगाज किया है. इसके तहत कांग्रेस आईटी सेल के माध्यम से कोरोना से बचाव को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई जाएगी. इसके अलावा आईटी सेल से जुड़े कार्यकर्ता लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करेंगे. इतना ही नहीं कार्यकर्ता लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेंगे, जिन लोगों के पास मास्क नहीं है, उन्हें मास्क वितरित किए जाएंगे. कार्यक्रम में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया.
पढ़ें- सरकार अगर समाज की मांगें मान लेती है तो यह जरूरी नहीं है कि आंदोलन हो: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला
आभास भटनागर ने बातचीत में बताया कि कांग्रेस अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ रही है, जबकि भाजपा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समाज में द्वेष पैदा करने वाली सामग्री डाली जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आईटी सेल का हर कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ रचनात्मक और सकारात्मक कार्यों को कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार के लिए डाल रहे हैं, जिसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं. राजस्थान में भाजपा का सोशल मीडिया कमजोर हो गया है. कार्यक्रम में कांग्रेस आईटी सेल के पदाधिकारियों के अलावा यूथ कांग्रेस, सेवादल और महिला कांग्रेस की पदाधिकारी भी मौजूद रहे.