अजमेर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आईटी सेल की ओर से अजमेर जिला मुख्यालय के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को ज्ञापन सौंपकर अश्लील कमेंट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई.
कांग्रेस के आईटी सेल के सदस्यों ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर अश्लील कमेंट करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाए और फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
आईटी सेल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुपम शर्मा ने बताया कि कांग्रेस ने पार्टी की उपलब्धि और जनहित की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस की आईटी सेल को जिम्मेदारी दे रखी है. इस पर पार्टी के कार्यकर्ता समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट डालते रहते हैं, लेकिन उस पर कुछ असामाजिक तत्व गंदे और भद्दे कमेंट कर देते हैं.
पढ़ें: मौसम UPDATE : प्रदेश के 9 जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी, कई जिलों में रात का पारा गिरा
कांग्रेस के आईटी सेल के सदस्यों के मुताबिक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अभद्र व्यवहार भी किया जाता है. उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई होनी चाहिए.