अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण को लेकर जहां लॉकडाउन किया जा चुका है, तो वहीं जरूरतमंदों को सामग्री वितरण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षदों ने प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा है. पार्षदों के साथ पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों का दल प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा से मुलाकात कर आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्षदों को खाद्य सामग्री का वितरण प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है.
पूर्व विधायक जयपाल ने भाजपा विधायकों पर सामग्री वितरण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए पार्षदों की ओर से पार्षद फंड से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए टिकट उपलब्ध कराने में अनावश्यक रूप से देरी की जा रही है. जिसके चलते हैं गरीब जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है. वही कार्यकर्ताओं से सामग्री वितरित करा रहे हैं, लेकिन उन्होंने पार्षद कोटे से खाद्य सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है.
पढ़ेंः कृषक कल्याण फीस के विरोध में मंडियां और मिलें 5 दिन के लिए बंद...
वहीं भवानी सिंह देथा ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर गंभीरता से विचार कर तीन दिन में उचित निर्णय लेकर क्रियान्विति की जाएगी. इस दौरान डॉ. जयपाल के साथ पार्षद नौरत गुर्जर, कैलाश कोमल, सुनील के शारदा चंदन सिंह, चंद्रशेखर, मारोठिया चंचल बोरवाल, मनोज बेरवा, द्रौपदी कोली सहित काफी लोग मौजूद रहे. जिन्होंने अपनी मांगों को रखते हुए प्रभारी भवानी सिंह देता को ज्ञापन सौंपा है.
भाजपा विधायकों पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस पार्षदों ने अपना मांग पत्र सौंपते हुए भाजपा विधायकों पर आरोप लगाया है कि उनकी सूची के अनुसार ही केवल मात्र भाजपा पार्षदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है और कांग्रेस पार्षदों को दरकिनार किया जा रहा है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस पार्षदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बात को लेकर सभी पार्षद एकजुट होकर जिला मुख्यालय पर पहुंचे और प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा और नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा.