अजमेर. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक मांगें नहीं माने जाने पर आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है.
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी ने बताया कि पिछले काफी समय से उनकी मांगें लंबित चल रही हैं. वहीं प्रशासन ने उनसे समझाइश कर 50 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और 50 सफाई कर्मचारी लगाने का आश्वासन दिया था. लेकिन चार महीने बाद भी मांगों पर गौर नहीं फरमाया गया. अब ऐसे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं.
यह भी पढ़ें: भाजपा का विजन डाक्यूमेंट ही कांग्रेस के लिए ब्लैक पेपरः अरुण चतुर्वेदी
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के उपाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी ने बताया कि उन्होंने आप साफ कर दिया है कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरी नहीं किया तो 15 जनवरी से आमरण अनशन किया जाएगा. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बगैर आंदोलन पर उतर जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.
सरकार के खिलाफ की गई नारेबाजी
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सोमवार को सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. जहां चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री और प्राचार्य वीर बहादुर सिंह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगों पर इतना समय बाद भी प्रशासन ने गौर नहीं किया. जहां अस्पताल प्रशासन ने लिखित में मांगें मान लेने के बाद भी अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की.