अजमेर. अजमेर में रामगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपती ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या (childless couple in grief consumed poisonous stuff) करने की कोशिश की है. परिजनों ने उन्हें जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. जहां दोनों का उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि निःसंतान होने की वजह से दोनों परेशान थे, और इसी अवसाद में उन्होंने ये कदम उठा लिया.
2017 में हुई थी शादी: जानकारी के मुताबिक रामगंज थाना क्षेत्र में रहने वाला यह दंपती की शादी साल 2017 में हुई थी. दोनों का जीवन हंसी खुशी से बीत रहा था, लेकिन शादी को जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे ही दोनों के जीवन में संतान की कमी खलती रही. बताया जा रहा है कि दोनों ने शादी के कुछ साल बाद ही कई जगहों पर अपना इलाज भी करवाया था. लेकिन उन्हें संतान सुख नही मिला. निःसंतान होने के दुःख ने दोनों के जीवन में निराशा भर दी.
पढ़ें-Old man suicide in Barmer: पोस्टमैन की धमकियों से आहत बुजुर्ग ने टांके में कूदकर की आत्महत्या
सोमवार को दम्पती ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. दोनों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें परिजनों ने जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज जारी है. ईटीवी भारत ने यहां पति-पत्नी का नाम और उनके पते का उल्लेख नही किया है. निःसंतान होने के कारण जिस मानसिक अवसाद में होने से पति-पत्नी ने इतना बड़ा कदम उठाया है, उसमें कहीं ना कहीं वो ताने भी हैं जो उन्हें अपनो से मिले हैं. चिकित्सकों के मुताबिक दोनों पति पत्नी की हालत स्थिर है. अस्पताल में दोनों का उपचार जारी है. परिजन मामले में कुछ कहने को तैयार नही है. इधर अस्पताल से सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.