अजमेर. जिले के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में मंगलवार को हड़कंप सा मच गया. अस्पताल के हड्डी वार्ड में तीन महिला एक बच्चे को दिखाने के लिए पहुंची. जिस पर डॉक्टर ने बच्ची की स्थिति देख महिला से पूछा की बच्चा कहां से लेकर आई. जिस पर महिला की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिससे डॉक्टर को महिला पर शक हुआ और डॉक्टर ने फिर महिला से बच्ची का नाम पूछा जिस पर महिला ने तीनों बार बच्ची का अलग-अलग नाम बताया.
जिससे डॉक्टर को लगा की यह बच्ची इन महिला की नहीं है. डॉक्टर से कुछ बोलते उससे पहले ही एक महिला ने मौके से भागने की कोशिश की और कुछ डॉक्टरों द्वारा महिला को पकड़ लिया गया . जिसके बाद पकड़ी गई महिला को जेएलएन चौकी पर पुलिस के हवाले किया गया.
पढ़ेंः बांसवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की भिड़ंत में 3 की मौत
बताया जा रहा है कि महिला अंदरकोट क्षेत्र की रहने वाली है. वहीं मामले की सुचना मिलते ही कोतवाली थाना अधिकारी छोटीलाल मीणा और दरगाह सी ओ मौके पर पहुंचे और महिला से पूछताछ शुरू कर दी.पुलिस ने तीनों महिला का मेडिकल करवाया और मामला दरगाह थाना पुलिस को सौंप दिया. वहीं मामले में किसी भी अधिकारी द्वारा कुछ भी बताने ने साफ इंकार कर दिया है. वहीं दरगाह थाना पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह बच्चे किसके हैं और इन महिलाओं के पास कहां से आये.