अजमेर. चंडीगढ़ के कांग्रेस पार्षद बाड़ेबंदी में बुधवार को अजमेर पहुंचे. यहां सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला के नेतृत्व में जियारत की. कांग्रेस पार्षद दल ने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए.
चावला ने बताया कि चंडीगढ़ में कांग्रेस के जीते हुए पार्षद (Chandigarh congress councillors badabandi in Ajmer) और उनके परिवार के लोग ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत के लिए आए हैं. दरगाह में माहौल देखकर दिल को सुकून मिला है. ख्वाजा गरीब नवाज फिर हमें बुलाए और हमें उन के दर्शन करने का दोबारा अवसर मिले.
चावला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास करती है. जाति-धर्म की राजनीति नहीं करती है. सभी धर्मों का सम्मान करना पार्टी की रीति नीति है. देश में भाईचारा कायम रहे, आपस में झगड़ा ना हो. ख्वाजा गरीब नवाज ने भी यही संदेश दिया था कि धर्म के नाम पर लड़ाई नहीं बल्कि भाईचारे से मोहब्बत से साथ में रहें.
उन्होंने बताया कि वे दो बार चंडीगढ़ के मेयर रहे हैं. साथ में गुरुबक्श भी हैं जो तीसरी बार पार्षद बने हैं.