ETV Bharat / city

अजमेरः शराब की लत ने ली व्यापारी की जान...फांसी लगाकर की खुदकुशी

अजमेर में शुक्रवार को एक व्यापारी ने शराब के नशे में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक आदतन शराबी था और आए दिन परिजन से झगड़ा करता था.

व्यापारी की फांसी लगाकर की खुदकुशी, businessman Committed suicide in ajmer
व्यापारी की फांसी लगाकर की खुदकुशी
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 8:28 PM IST

अजमेर. कहते हैं कि किसी भी नशे की लत इंसान को मौत के मुंह तक खींच लाती है. ऐसा ही कुछ अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी के साथ हुआ. जहां व्यापारी ने शराब के नशे में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक आदतन शराबी था और आए दिन परिजन से झगड़ा करता था.

व्यापारी की फांसी लगाकर की खुदकुशी

खारी कुई निवासी राजू ने बताया कि उसका बेटा कमल कबाड़ी बाजार में दुकान पर काम करता था. वह आदतन शराबी था और शराब के नशे में घरवालों से झगड़ा करता था. इससे परेशान होकर वह वैशाली नगर चले गए थे. कमल ने शराब का सेवन कर खुद को अकेला पाकर फांसी लगा ली. जब घर पहुंचे तो दरवाजा नहीं खोलने पर तोड़कर अंदर घुसे तो फंदे से उसका शव लटकता नजर आया. यह देख कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़ें- अजमेर नगर निगम मेयर पद के लिए भाजपा ने की प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी...

कोतवाली थाने के एएसआई पूर्ण सिंह ने बताया कि मृतक कमल खारी कुई रहता था. फांसी लगाने की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवाकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. कमरे की तलाशी ली गई, जिसमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है.

अजमेर. कहते हैं कि किसी भी नशे की लत इंसान को मौत के मुंह तक खींच लाती है. ऐसा ही कुछ अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी के साथ हुआ. जहां व्यापारी ने शराब के नशे में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक आदतन शराबी था और आए दिन परिजन से झगड़ा करता था.

व्यापारी की फांसी लगाकर की खुदकुशी

खारी कुई निवासी राजू ने बताया कि उसका बेटा कमल कबाड़ी बाजार में दुकान पर काम करता था. वह आदतन शराबी था और शराब के नशे में घरवालों से झगड़ा करता था. इससे परेशान होकर वह वैशाली नगर चले गए थे. कमल ने शराब का सेवन कर खुद को अकेला पाकर फांसी लगा ली. जब घर पहुंचे तो दरवाजा नहीं खोलने पर तोड़कर अंदर घुसे तो फंदे से उसका शव लटकता नजर आया. यह देख कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़ें- अजमेर नगर निगम मेयर पद के लिए भाजपा ने की प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी...

कोतवाली थाने के एएसआई पूर्ण सिंह ने बताया कि मृतक कमल खारी कुई रहता था. फांसी लगाने की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवाकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. कमरे की तलाशी ली गई, जिसमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.