अजमेर. बीएसएनएल यूनियन के कर्मचारियों द्वारा सोमवार को मुख्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जहां 3 सूत्री मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने में मौजूद कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
वहीं बीएसएनएल कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा वीआरएस स्कीम को लागू कर दिया गया है. लेकिन, इस स्कीम में कई विसंगतियां हैं, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है. वहीं उन्होंने बताया कि 50 वर्ष के कर्मचारियों को दिया जा रहा है लेकिन, पेंशन 60 वर्ष में दी जाएगी.
यह भी पढे़ं- स्वास्थ्य सचिव वैभव गालरिया पहुंचे सीकर, मेडिकल कॉलेज के कंस्ट्रक्शन का काम जल्द पूरे करने के दिए निर्देश
वही पेंशन रिवीजन एक जनवरी से लागू किया जाए, इसके साथ ही 4जी स्पेक्ट्रम को जल्द लागू किया जाना चाहिए, जिससे अन्य कंपनियों से मुकाबला किया जा सके. वहीं कर्मचारियों को काम करने में तकलीफ के लिए भी कर्मचारियों ने सरकार को चेताया है.