अजमेर. जिले के समाजसेवी संस्था 'एक उड़ान मासूमों के नाम' की ओर से सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, शिविर के दौरान पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मियों का सम्मान भी किया गया, जिस तरह से देशभर में कोरोना महामारी के बीच ये अपनी ड्यूटी पर तैनात है और लोगों की रक्षा करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में सामाजिक संस्थाओं की ओर से उनका सम्मान और सत्कार किया गया.
बता दें कि कोरोना महामारी में गरीब और असहाय लोगों की मदद करने वाली अजमेर के सामाजिक संस्था एक उड़ान मासूमों के नाम की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस रक्तदान शिविर में भाग लेकर अपना सहयोग प्रदान किया. ये शिविर शहर के फाय सागर रोड स्थित काली माता मंदिर के निकट आयोजित किया गया था, जिसमें गंज थाना प्रभारी जयसिंह ने भी मौके पर पहुंचकर रक्तदान कर मिसाल पेश की.
पढ़ें- अजमेर में स्कूलों की मनचाही फीस वसूली पर भड़के अभिभावक, किया प्रदर्शन
इस शिविर के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी आशीष सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था की ओर से लॉकडाउन में जिस तरह से विभिन्न कार्यों में अपनी सेवा दे रहे योद्धाओं का सम्मान हुआ. इसी तरह शिविर के पश्चात कोरोना योद्धाओं के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मियों का भी सम्मान किया गया. समाजसेवी ने बताया कि इस संस्था की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें बढ़-चढ़ कर युवाओं समेत महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.