अजमेर/धौलपुर/बूंदी. कांग्रेस की महंगाई के विरोध में जयपुर में हुई रैली के बाद अब भाजपा भी जन आक्रोश रैली (BJP Jan Akrosh Rally) के माध्यम से गहलोत सरकार के खिलाफ (Bjp target gehlot government) मोर्चा खोल रही है. अजमेर, धौलपुर और बूंदी में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
सोमवार को अजमेर में भाजपा शहर और देहात के कार्यकर्ताओं ने विशाल जनाक्रोश रैली निकाली. जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों से बीजेपी कार्यकर्ता जन आक्रोश रैली में भाग लेने के लिए अजमेर जिला मुख्यालय पहुंचे हैं. भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए हैं. बीजेपी की जन आक्रोश रैली में उमड़ी भीड़ की वजह से जिला कलेक्ट्रेट के चारों ओर से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.
रैली में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल, नसीराबाद से विधायक रामस्वरूप लांबा, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, शहर भाजपा अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा, देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, बीजेपी ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता और पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद हैं.
आमजन को गुमराह कर रही कांग्रेस : सुरेश सिंह रावत
बीजेपी की जनाक्रोश रैली में शामिल पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने कहा कि महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस आमजन को गुमराह कर रही है. जबकि देश के सभी राज्यों से महंगा पेट्रोल_डीजल राजस्थान में है. कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था चौपट है, बिजली महंगी, किसान को कर्ज माफी और बेरोजगारों को भत्ते के नाम पर ठगा गया है. उन्होंने कई मु्ददों पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
किसानों के लिए सुलभ हो खाद वितरण: रामस्वरूप लांबा
नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में आने से पहले किसान, गरीब सहित अन्य सभी वर्गों से बिजली के दामों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया था, लेकिन आज हालात यह है कि बिजली के दाम काफी बढ़ गए हैं. किसान और आमजन को बिजली कनेक्शन के लिए चार गुना दाम चुकाने पड़ रहे है. जिले में किसानों को खाद का वितरण करने की व्यवस्था सुचारु करने की भी उन्होंने मांग रखी.
कड़ाके की सर्दी में रात में खेतों की सिंचाई को मजबर किसान : देवीशंकर भूतड़ा
देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि जिला में चोरी, डकैती, बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. भूतड़ा ने कहा कि किसानों के लिए बुवाई का समय है और उनको खाद नहीं मिल रही है. किसानों को सिंचाई के लिए रात में बिजली दी जा रही है जबकि हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में किसान अपने खेतों में जान जोखिम में डालकर सिंचाई कर रहे हैं.
कांग्रेस ने जनता के साथ वादाखिलाफी की: ओमप्रकाश भड़ाणा
भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में शामिल लोग सत्ता की कुर्सी किसके हाथों में रहे इसी को लेकर पूरे 3 साल व्यस्त रहे. जनता के मुद्दों और समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं रहा.
महिलाओं को सुरक्षा तक नहीं दे पाई कांग्रेस सरकार भारती श्रीवास्तव
भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में महिला अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कांग्रेस की सरकार महिलाओं को सुरक्षा तक नहीं कर पा रही है. ऐसी सरकार को आमजन उखाड़ फेंकेगी.
शहर भाजपा अध्यक्ष प्रियशील हुए नाराज
जन आक्रोश रैली के बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के लिए विधायकों और भाजपा की शहर और देहात अध्यक्ष को ही जाने की अनुमति मिली थी. शहर भाजपा अध्यक्ष प्रिय शील हाड़ा को पुलिस ने बाहर ही रोक दिया. यही नहीं, उनकी पत्नी नगर निगम की मेयर ब्रजलता हाडा भी ज्ञापन देने नहीं जा सकीं. इसपर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई.
ब्यावर और मसूदा विधायक नहीं आए
भाजपा की जन आक्रोश रैली में जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई लेकिन ब्यावर से भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत और मसूदा से भाजपा विधायक सुशील कंवर पलाड़ा का जन आक्रोश रैली में नहीं आना चर्चा का विषय रहा.
धौलपुरः प्रशासन और पुलिस सरकार के इशारे पर कर रहे काम- राठौड़
धौलपुर. कांग्रेस जहां 3 साल पूरा होने पर जश्न मनाने की तैयारियां कर रही है वहीं दूसरी ओर भाजपा जन आक्रोश रैली निकालकर कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार करने में लगी हुई है. बुधवार को राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने धौलपुर जिले में जन आक्रोश रैली निकालकर सरकार के साथ जिला प्रशासन और पुलिस पर निशाना साधा. हाल ही में मोरोली के दो लोगों को पुलिस की गोली से मारने का आरोप लगाते हुए राजेंद्र राठौड़ ने धौलपुर पुलिस प्रशासन पर मामले में लीपापोती कर एफआर लगाने का आरोप लगाया.
शहर के मेला ग्राउंड से शुरू हुई जन आक्रोश रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई जिला कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई. सुबह 11 बजे शुरू होने वाली रैली में 3 घंटे देरी से शुरू हुई. रैली के दौरान पहुंचे राजेंद्र राठौड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों को जनता का नौकर बताते हुए जनता के दुख-दर्द सुनने के लिए कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि धौलपुर जिला प्रशासन और पुलिस सरकार के इशारों पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते पुलिस और प्रशासन लोगों की समस्याओं को नहीं सुनता है तो आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी बेमियादी पड़ाव धौलपुर में डालेगी. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जनता की कोई सुनवाई नहीं है. कांग्रेस को भ्रष्टाचारियों की सरकार बताते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते भाजपा सड़क पर नहीं आई थी लेकिन अब जनता की समस्या को लेकर भाजपा सड़क पर उतर चुकी है.
बूंदीः सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा
बूंदी. भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को आजाद पार्क में प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. जनाक्रोश सभा में संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने जनता की सुध नहीं ली, चिकित्सा व्यवस्था व कानून व्यवस्था बेलगाम हो रही है.
प्रदेश में यूरिया की किल्लत के चलते किसानों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. नौजवानों को रोजगार के नाम पर धोखा दिया जा रहा है. लूट चोरी डकैती महिला उत्पीड़न, अवैध बजरी खनन के प्रदेश में बेशुमार मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बजरी माफियाओं के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले लोगों को माफिया दिनदहाड़े वाहनों से कुचल कर मार रहे हैं. लेकिन सरकार मौन है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश की जनता गहलोत सरकार को माफ करने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है.
जनता ने मन बना लिया है कि बूंदी जिले की विधानसभा की तीनों सीटें बीजेपी की झोली में डालेंगे. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनविरोधी सरकार है. ये सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश में महिला उत्पीड़न चोरी हत्या जैसे संगीन अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी नाकामियों के खिलाफ भाजपा की ओर से जन आक्रोश रैली का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था. लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाई. राज्य का किसान स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है.