अजमेर. जिला मुख्यालय के बाहर शहर भाजपा की ओर से राज्य सरकार के स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों से टोल लिए जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया गया. शहर भाजपा अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि 18 माह पहले वसुंधरा सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत देते हुए निजी वाहनों से टोल नहीं लेने का निर्णय लिया था. लेकिन, वर्तमान गहलोत सरकार ने जनता को राहत देने के बजाय पूर्व सरकार के निर्णय को ही बदल दिया. वहीं, खेड़ा का आरोप है कि गहलोत सरकार ने जनता के साथ कुठाराघात किया है. बीजेपी सरकार से अपना निर्णय वापस लेने की मांग करती है.
बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शासन और प्रशासन नहीं संभल रहा है. बरेल ने कहा कि गहलोत सरकार ने किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगाने के लिए जनता से वादा किया था. लेकिन, सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं. बीजेपी स्टेट हाईवे टोल पर निजी वाहनों से की जा रही वसूली का निर्णय वापस लेने की सरकार से मांग कर रही है. जब तक सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती बीजेपी सरकार के विरुद्ध संघर्ष करती रहेगी.
गहलोत सरकार के खिलाफ धरने में लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत, पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष अरविंद यादव सहित विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी मौजूद रहे.