अजमेर. शहर में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शहर भाजपा ने सेल्फी विद मोदी कार्यक्रम क्रिश्चियन गंज चौपाटी पर आयोजित किया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के जन्मदिन का केक काटा गया. साथ ही मोदी के होर्डिंग के साथ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्त्ताओं ने सेल्फी भी ली.
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी की ओर से दिन भर विविध सेवा के कार्यक्रम का दौर जारी रहा. शाम 5 बजे शहर भाजपा की ओर सेल्फी विद मोदी कार्यक्रम आनासागर चौपाटी पर रखा गया. जहां कार्यकर्त्ताओं ने केक काटकर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए दीर्घायु की कामना की.
चौपाटी पर बच्चों के साथ घूमने आई अल्पसंख्यक वर्ग की महिला की बेटी अनिशा से पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन का केक कटवाया गया. इसके बाद वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्त्ताओं ने पीएम मोदी के होर्डिंग के साथ सेल्फी ली. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि सेल्फी विद मोदी कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ता अपने जन नेता को कैमरे के साथ अपने हृदय में रख सकें.
देवनानी ने कहा कि हम सबकी यह सोच है कि पीएम मोदी चिरायु हो और अपना मार्गदर्शन देते रहें और उनके नेतृत्व में भारत उन्नति शिखर तक पहुंचे. पूर्व राज्य मंत्री और अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी में लोगों का गहरा विश्वास है और लोग उनसे मिलना भी चाहते है.
पढ़ेंः गुरुवार से खुलेंगे RU के हॉस्टल, विद्यार्थियों को देना होगा कोरोना से संक्रमित नहीं होने का शपथ पत्र
उनके साथ सेल्फी लेना चाहते है. इसलिए सेल्फी विद मोदी का कार्यक्रम रखा गया है. जहां वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के होर्डिंग के साथ सेल्फी ली. साथ ही उनके जन्मदिन पर केक काटकर खुशियां मनाई. कार्यक्रम में शहर भाजपा अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा, नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर संपत सांखला, वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम दाधीच सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.