ETV Bharat / city

SPECIAL: कोरोना ने गोटा उद्योग की तोड़ी कमर, भय और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे व्यापारी

author img

By

Published : May 7, 2020, 4:43 PM IST

Updated : May 8, 2020, 9:55 AM IST

कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन ने न केवल लोगों को घरों में कैद कर दिया है. बल्कि बाजार व्यवसाय और दुकानों पर भी ताला लगा दिया है. अजमेर के विश्व प्रसिद्ध गोटा व्यवसाय पर भी कोरोना ने ग्रहण लगा दिया है. देखें यह स्पेशल रिपोर्ट..

अजमेर की खबर, राजस्थान की खबर, rajasthan news, ajmer news, lockdown effect in rajasthan
लॉकडाउन की वजह से गोटा उद्योग को बड़ा नुकसान

अजमेर. अजमेर रेड जोन क्षेत्रों में शामिल हो गया है. इसके बाद यहां औद्योगिक क्षेत्रों में छूट मिलने की संभावना कम हो गई है. ऐसे में व्यापारियों और श्रमिकों में भविष्य को लेकर अनिश्चितता और भय का माहौल है.

लॉकडाउन की वजह से गोटा उद्योग को बड़ा नुकसान

अजमेर में बड़े पैमाने पर गोटा का कारोबार होता है. लॉकडाउन के चलते गोटा व्यवसाय पर भी ताला लग गया है. इससे हजारों श्रमिकों, 2 हजार से ज्यादा फैक्ट्री मालिकों और 12 से अधिक व्यापारियों के इनकम का जरिया बंद हो गया है.

अजमेर में करीब 2 हजार फैक्ट्रियां

धार्मिक नगरी अजमेर में गोटा निर्माण और व्यापार व्यापक स्तर पर होता है.यहां के गोटा पूरे विश्व में मशहूर है. देश-विदेश से गोटा बनाने के ऑर्डर यहां के व्यापारियों को मिलते हैं. जिले में गोटा बनाने की करीब 2 हजार फैक्ट्रियां हैं.

अजमेर की खबर, राजस्थान की खबर, rajasthan news, ajmer news, lockdown effect in rajasthan
गोटा कारीगर

यह भी पढ़ें- SPECIAL : लॉकडाउन की वजह से बूंदी के लोगों की नशे से तौबा, 25 फीसदी ने बनाई दूरी

फैक्ट्री मालिक गोपाल बताते हैं कि गोटा फैक्ट्री के लिए कई लोगों ने बैंक से लोन लिया हुआ है. यह व्यवसाय लघु उद्योग में आता है. शादी का सीजन जा रहा है. लेकिन लॉकडाउन के चलते कच्चा माल भी नहीं मिल पा रहा है. वहीं संक्रमण को देखते हुए श्रमिक भी नहीं मिल रहे हैं.

20 हजार श्रमिक परिवार प्रभावित

ईटीवी भारत ने गोटा व्यापारी अशोक गर्ग से खास बातचीत की. इस दौरान गर्ग ने बताया कि राजस्थान में गोटा का कार्य बड़े पैमाने पर केवल अजमेर में ही होता है. अजमेर में बना गोटा पूरे देश में सप्लाई किया जाता है. इस कारोबार से करीब 20 हजार श्रमिक परिवार जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना मुक्त होने के पथ पर जैसलमेर, बीते 10 दिनों में संक्रमण का एक भी केस नहीं आया सामने

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में गोटा व्यवसाय को महिने के हिसाब से करीब ढाई करोड़ का नुकसान हो रहा है. अभी तक तो श्रमिकों की सहायता भामाशाह और फैक्ट्री मालिक व्यापारी कर रहे थे. लेकिन सभी की एक लिमिट होती है. लॉकडाउन अगर लंबा चलता है तो गोटा कारोबार से जुड़े गरीब परिवारों के सामने विकट हालात पैदा हो जाएंगे.

अजमेर. अजमेर रेड जोन क्षेत्रों में शामिल हो गया है. इसके बाद यहां औद्योगिक क्षेत्रों में छूट मिलने की संभावना कम हो गई है. ऐसे में व्यापारियों और श्रमिकों में भविष्य को लेकर अनिश्चितता और भय का माहौल है.

लॉकडाउन की वजह से गोटा उद्योग को बड़ा नुकसान

अजमेर में बड़े पैमाने पर गोटा का कारोबार होता है. लॉकडाउन के चलते गोटा व्यवसाय पर भी ताला लग गया है. इससे हजारों श्रमिकों, 2 हजार से ज्यादा फैक्ट्री मालिकों और 12 से अधिक व्यापारियों के इनकम का जरिया बंद हो गया है.

अजमेर में करीब 2 हजार फैक्ट्रियां

धार्मिक नगरी अजमेर में गोटा निर्माण और व्यापार व्यापक स्तर पर होता है.यहां के गोटा पूरे विश्व में मशहूर है. देश-विदेश से गोटा बनाने के ऑर्डर यहां के व्यापारियों को मिलते हैं. जिले में गोटा बनाने की करीब 2 हजार फैक्ट्रियां हैं.

अजमेर की खबर, राजस्थान की खबर, rajasthan news, ajmer news, lockdown effect in rajasthan
गोटा कारीगर

यह भी पढ़ें- SPECIAL : लॉकडाउन की वजह से बूंदी के लोगों की नशे से तौबा, 25 फीसदी ने बनाई दूरी

फैक्ट्री मालिक गोपाल बताते हैं कि गोटा फैक्ट्री के लिए कई लोगों ने बैंक से लोन लिया हुआ है. यह व्यवसाय लघु उद्योग में आता है. शादी का सीजन जा रहा है. लेकिन लॉकडाउन के चलते कच्चा माल भी नहीं मिल पा रहा है. वहीं संक्रमण को देखते हुए श्रमिक भी नहीं मिल रहे हैं.

20 हजार श्रमिक परिवार प्रभावित

ईटीवी भारत ने गोटा व्यापारी अशोक गर्ग से खास बातचीत की. इस दौरान गर्ग ने बताया कि राजस्थान में गोटा का कार्य बड़े पैमाने पर केवल अजमेर में ही होता है. अजमेर में बना गोटा पूरे देश में सप्लाई किया जाता है. इस कारोबार से करीब 20 हजार श्रमिक परिवार जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना मुक्त होने के पथ पर जैसलमेर, बीते 10 दिनों में संक्रमण का एक भी केस नहीं आया सामने

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में गोटा व्यवसाय को महिने के हिसाब से करीब ढाई करोड़ का नुकसान हो रहा है. अभी तक तो श्रमिकों की सहायता भामाशाह और फैक्ट्री मालिक व्यापारी कर रहे थे. लेकिन सभी की एक लिमिट होती है. लॉकडाउन अगर लंबा चलता है तो गोटा कारोबार से जुड़े गरीब परिवारों के सामने विकट हालात पैदा हो जाएंगे.

Last Updated : May 8, 2020, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.