ETV Bharat / city

'एकता और भाईचारा' के संदेश के साथ अजमेर पहुंची आजादी की गौरव यात्रा...निशाने पर भाजपा-आरएसएस

गुजरात के साबरमती से कांग्रेस सेवादल की आजादी की गौरव यात्रा शुक्रवार को (Azadi gaurav yatra entered Ajmer) अजमेर शहर में पंहुची. यहां यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. शाम 5 बजे नानकी भवन से यात्रा रवाना हो गई.

Azadi gaurav yatra entered Ajmer
अजमेर पहुंची आजादी की गौरव यात्रा
author img

By

Published : May 6, 2022, 7:38 PM IST

अजमेर. गुजरात के साबरमती से कांग्रेस सेवादल की आजादी की गौरव यात्रा शुक्रवार को अजमेर शहर पंहुची. शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से यात्रा का परबतपुरा चौराहे पर अगवानी की गई. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता मुमताज मसीह, महेंद्र गहलोत और राजेश टंडन मौजूद रहे. वहीं यात्रा के साथ कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई भी साथ रहे. यात्रा का जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

सराधना से होते हुए यात्रा सुबह परबतपुरा बायपास पहुंची. जहां कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं, (Azadi gaurav yatra entered Ajmer) शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और पूर्व विधायकों ने यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. यात्रा के आगे महात्मा गांधी की प्रतिमा लगा रथ था. पीछे देश भक्ति के तरानों के साथ कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए अजमेर दक्षिण क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए नानकी भवन पहुंचे. यहां कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों के भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई थी. शाम 5 बजे नानकी भवन से यात्रा रवाना हो गई.

अजमेर पहुंची आजादी की गौरव यात्रा

यात्रा में शामिल कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई ने बातचीत में कहा कि आजादी (Lalji Desai targeted BJP in Ajmer) से पहले महात्मा गांधी ने दांडी में जाकर हाथों में नमक लेकर कहा था कि जिसका कभी सूर्य अस्त नहीं होता है, उस अंग्रेजी सल्तनत को ध्वस्त करने के लिए लूण ( नमक ) लगा रहा हूं. देसाई ने कहा कि देश में दुशासन है, जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है. देश में जिस तरह के हालात हैं उन हालातों के सामने एक आंदोलन की जरूरत थी.

पढ़ें. आजादी गौरव यात्रा पहुंची राजस्थान, सीएम गहलोत बोले- देश में तोड़ने और आग लगाने की राजनीति करते हैं मोदी और शाह

बीजीपी और आरएएस पर साधा निशाना: देसाई ने कहा कि आजादी के वीर-वीरांगना जिन्होंने इस देश को आजाद करवाया, उन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. वे लोग कह रहे हैं कि आजादी अंग्रेजों ने भीख में दी थी. मंगलपांडे, चंद्र शेखर आज़ाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, जैसे महान स्वतंत्रा सैनानियों की वजह से आज़ादी मिली है. आज़ादी की लड़ाई में लाखों जिंदगियां कुर्बान हुई हैं, तब जाकर आज़ादी मिली है.

बीजेपी दंगा पार्टी: राजस्थान सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ वॉलंटरी सेक्टर के अध्यक्ष मुमताज मसीह ने कहा कि देश के हर जाति, मजहब, धर्म, प्रान्त का गुलदस्ता है. ये संदेश देना ही आजादी की गौरव यात्रा का उद्देश्य है. मसीह ने कहा कि कुछ लोग राजनीति के अंदर देश के भाग्य विधाता बने बैठे हैं. वे लोग इस देश में भाईचारे को नष्ट कर देश के ताने-बाने को तोड़ना चाहते हैं. लेकिन भीषण गर्मी में पैदल चलकर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता लोगों को भाईचारे का संदेश दे रहे हैं. जब तक देश में भाईचारा कायम नहीं होगा, तब तक देश में शांति और तरक्की संभव नहीं है.

पढ़ें. 6 अप्रैल से कांग्रेस निकालेगी आजादी की गौरव यात्रा, राजस्थान का 707 किलोमीटर हिस्सा होगा तय...सेवादल ने उठाई जिम्मेदारी

बीजेपी देश में घोल रही है नफरत: केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने कहा कि आजादी मिलने के बाद देश में सुई नहीं बनती थी. उस देश में ट्रेन और जहाज के कारखाने कांग्रेस पार्टी ने खुलवाए. उस वक्त देश में अनाज, पैसा और व्यवस्था नहीं थी. कांग्रेस के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सहित सरदार वल्लभभाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के अलावा देश के अनेकों कांग्रेस के नेताओं ने देश में ऐसा ढांचा खड़ा किया कि देश में विकास गति से दौड़ने लगा. देश में 70 वर्ष तक कांग्रेस का शासन रहा.

गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अनेक जाति, धर्म, बोली, प्रांत, विचारधारा हैं. लेकिन देश कभी सड़कों पर नहीं आया, देश में नफरत की भावना पैदा नहीं हुई. पिछले 6-7 वर्षों में बीजेपी के लोगों ने जाति और धर्म के नाम पर नफरत का जहर घोल दिया है. वो लोग देश का बंटवारा करने पर तुले हुए हैं. कांग्रेस पार्टी देश में यात्रा के माध्यम से शांति, एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दे रही है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने गुजरात में जन्म लिया, वहीं से यात्रा शुरू हुई और जहां महात्मा गांधी ने अंतिम सांस ली वहां तक ये यात्रा जाएगी.

अजमेर. गुजरात के साबरमती से कांग्रेस सेवादल की आजादी की गौरव यात्रा शुक्रवार को अजमेर शहर पंहुची. शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से यात्रा का परबतपुरा चौराहे पर अगवानी की गई. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता मुमताज मसीह, महेंद्र गहलोत और राजेश टंडन मौजूद रहे. वहीं यात्रा के साथ कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई भी साथ रहे. यात्रा का जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

सराधना से होते हुए यात्रा सुबह परबतपुरा बायपास पहुंची. जहां कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं, (Azadi gaurav yatra entered Ajmer) शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और पूर्व विधायकों ने यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. यात्रा के आगे महात्मा गांधी की प्रतिमा लगा रथ था. पीछे देश भक्ति के तरानों के साथ कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए अजमेर दक्षिण क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए नानकी भवन पहुंचे. यहां कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों के भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई थी. शाम 5 बजे नानकी भवन से यात्रा रवाना हो गई.

अजमेर पहुंची आजादी की गौरव यात्रा

यात्रा में शामिल कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई ने बातचीत में कहा कि आजादी (Lalji Desai targeted BJP in Ajmer) से पहले महात्मा गांधी ने दांडी में जाकर हाथों में नमक लेकर कहा था कि जिसका कभी सूर्य अस्त नहीं होता है, उस अंग्रेजी सल्तनत को ध्वस्त करने के लिए लूण ( नमक ) लगा रहा हूं. देसाई ने कहा कि देश में दुशासन है, जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है. देश में जिस तरह के हालात हैं उन हालातों के सामने एक आंदोलन की जरूरत थी.

पढ़ें. आजादी गौरव यात्रा पहुंची राजस्थान, सीएम गहलोत बोले- देश में तोड़ने और आग लगाने की राजनीति करते हैं मोदी और शाह

बीजीपी और आरएएस पर साधा निशाना: देसाई ने कहा कि आजादी के वीर-वीरांगना जिन्होंने इस देश को आजाद करवाया, उन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. वे लोग कह रहे हैं कि आजादी अंग्रेजों ने भीख में दी थी. मंगलपांडे, चंद्र शेखर आज़ाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, जैसे महान स्वतंत्रा सैनानियों की वजह से आज़ादी मिली है. आज़ादी की लड़ाई में लाखों जिंदगियां कुर्बान हुई हैं, तब जाकर आज़ादी मिली है.

बीजेपी दंगा पार्टी: राजस्थान सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ वॉलंटरी सेक्टर के अध्यक्ष मुमताज मसीह ने कहा कि देश के हर जाति, मजहब, धर्म, प्रान्त का गुलदस्ता है. ये संदेश देना ही आजादी की गौरव यात्रा का उद्देश्य है. मसीह ने कहा कि कुछ लोग राजनीति के अंदर देश के भाग्य विधाता बने बैठे हैं. वे लोग इस देश में भाईचारे को नष्ट कर देश के ताने-बाने को तोड़ना चाहते हैं. लेकिन भीषण गर्मी में पैदल चलकर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता लोगों को भाईचारे का संदेश दे रहे हैं. जब तक देश में भाईचारा कायम नहीं होगा, तब तक देश में शांति और तरक्की संभव नहीं है.

पढ़ें. 6 अप्रैल से कांग्रेस निकालेगी आजादी की गौरव यात्रा, राजस्थान का 707 किलोमीटर हिस्सा होगा तय...सेवादल ने उठाई जिम्मेदारी

बीजेपी देश में घोल रही है नफरत: केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने कहा कि आजादी मिलने के बाद देश में सुई नहीं बनती थी. उस देश में ट्रेन और जहाज के कारखाने कांग्रेस पार्टी ने खुलवाए. उस वक्त देश में अनाज, पैसा और व्यवस्था नहीं थी. कांग्रेस के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सहित सरदार वल्लभभाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के अलावा देश के अनेकों कांग्रेस के नेताओं ने देश में ऐसा ढांचा खड़ा किया कि देश में विकास गति से दौड़ने लगा. देश में 70 वर्ष तक कांग्रेस का शासन रहा.

गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अनेक जाति, धर्म, बोली, प्रांत, विचारधारा हैं. लेकिन देश कभी सड़कों पर नहीं आया, देश में नफरत की भावना पैदा नहीं हुई. पिछले 6-7 वर्षों में बीजेपी के लोगों ने जाति और धर्म के नाम पर नफरत का जहर घोल दिया है. वो लोग देश का बंटवारा करने पर तुले हुए हैं. कांग्रेस पार्टी देश में यात्रा के माध्यम से शांति, एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दे रही है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने गुजरात में जन्म लिया, वहीं से यात्रा शुरू हुई और जहां महात्मा गांधी ने अंतिम सांस ली वहां तक ये यात्रा जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.