अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के नाजिम पद पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अशफाक हुसैन को पदस्थापित किया गया है. अशफाक दौसा के जिला कलेक्टर पद पर भी रहे हैं. इसके अलावा वह सरकारी सेवा में रहते हुए दो बार नाजिम पद पर पदोन्नत हो चुके हैं.
अल्पसंख्यक मंत्रालय ने अशफाक हुसैन की नियुक्ति के आदेशों जारी कर दिए हैं, जिसके बाद वे 12 नवंबर को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में प्रबंध संभालने वाली दरगाह कमेटी के नाजिम का पद एक नवंबर से रिक्त चल रहा था. जिसमें केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने 29 अक्टूबर को साक्षात्कार लिया.
जिसमें पांच अधिकारियों को बुलवाया गया था, उनमें से अशफाक हुसैन का कान्हा जनपद के लिए चयन किया गया है. बता दें कि अशफाक इससे पहले दिसंबर 1997 से जुलाई 2000 तक और जुलाई 2014 से अक्टूबर 2016 तक नाजिम पद पर रह चुके हैं. साथ ही दौसा कलेक्टर रहते हुए भी उनके पास नाजिम का अतिरिक्त कार्यभार था. नवनियुक्त दरगाह नाजिम अशफाक हुसैन ने दरगाह विकास व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
पढ़ें: अलवर: दिवाली के तैयार हुआ बाजार, प्रशासन ने भी किए इंतजाम
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर आपसी सामंजस्य से दरगाह में विकास कार्य करवाए जाएंगे. इसके साथ ही दरगाह कमेटी की ओर से संचालित ख्वाजा मॉडल स्कूल आदि में शैक्षणिक गुणवत्ता की बढ़ोतरी के प्रयास भी लगातार किए जाएंगे.
12 नवंबर को संभालेंगे पदभार
आईएएस अशफाक हुसैन 12 नवंबर को सूफी मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह कमेटी के पद पर अपना पदभार ग्रहण करेंगे. वहीं इस खास मौके पर दरगाह कमेटी के सदर आमिर खान पठान कमेटी सदस्य मुनव्वर अली खान सईद अजमल शहजाद खान के सचिव वाहिद अंगारा शाह सहित काफी लोग मौजूद होंगे. जिनकी मौजूदगी में वह अपना पदभार संभालेंगे.