ETV Bharat / city

अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में बॉलीवुड की ओर से पंकज और सोनिया ने दी हाजिरी

ख्वाजा साहब के 809वें उर्स में बॉलीवुड की ओर से पंकज बेरी और सोनिया शर्मा ने रविवार को हाजिरी दी. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड की तरक्की के लिए भी मन्नत मांगी.

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 4:21 PM IST

Khwaja Garib Nawaz Urs,  809th Urs of Khwaja Saheb
बॉलीवुड की ओर से पंकज और सोनिया ने दी हाजिरी

अजमेर. ख्वाजा साहब के 809वें उर्स में बॉलीवुड की ओर से रविवार को हाजिरी दी गई. प्रसिद्ध अभिनेता पंकज बेरी और सोनिया शर्मा ने ख्वाजा साहब की पवित्र मजार पर हाजिरी देकर देश-दुनिया में खुशहाली के लिए दुआएं की. हर वर्ष ख्वाजा साहब के उर्स में प्रसिद्ध हस्तियों की ओर से चादर पेश की जाती है.

बॉलीवुड की ओर से पंकज और सोनिया ने दी हाजिरी

पढ़ें- अजमेरः ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के लिए अबतक 1,140 रजिस्ट्रेशन

बॉलीवुड की ओर से भी चादर पेश करके बॉलीवुड की तरक्की की कामना की जाती है, लेकिन कोरोना के कारण इस बार चादर नहीं चढ़ाई जा रही है. ऐसे में पंकज बेरी और सोनिया शर्मा ने बॉलीवुड की ओर से हाजिरी लगाई. साथ ही उन्होंने अन्य बॉलीवुड के कलाकारों की ओर से उनकी अर्जी भी ख्वाजा साहब के दर पर पेश करके दुआएं मांगी.

यह चौथा मौका है...

पंकज बेरी ने कहा कि यह चौथा मौका है जब वह बॉलीवुड की ओर से हाजिरी लगाने आए हैं. उन्होंने कहा कि अब दुनिया वापस रफ्तार पकड़ने लगी है. आज कोरोना के खात्मे के लिए ख्वाजा साहब से दुआ की गई. साथ ही बॉलीवुड की तरक्की के लिए भी मन्नत मांगी है, जिससे कि सभी कलाकार पूर्व की तरह अपना काम करने लगे. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद उन्होंने 4 फिल्मों में काम किया है, जिनमें त्राहिमाम, शुभ निकाह, 48 कोस और देहाती डिस्को है. बेरी ने कहा कि उनके तेनाली रामा शो को सभी ने बहुत पसंद किया और प्यार दिया. ख्वाजा साहब से करियर की कामयाबी के लिए भी दुआ मांगी है.

पहली बार दरगाह में आई हूं: सोनिया

सोनिया शर्मा ने कहा कि वह पहली बार दरगाह में आई हैं. वह काफी खुशकिस्मत है कि उन्हें बॉलीवुड की हाजिरी देने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि हर साल बाबा उन्हें बुलाते रहे और करियर में कामयाबी मिले, इसके लिए ख्वाजा साहब से दुआ मांगी गई है. उन्होंने कहा कि तेनाली रामा, वीर शिवाजी और गणेशा शो में काम किया है. पूर्व में जिंदगी मुंबई, पगले आजम में काम किया है.

खादिम कुतुबुद्दीन सखी ने बॉलीवुड की हाजिरी लगवाकर कलाकारों की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया. इस दौरान कव्वाल मेहराज वारसी एंड ब्रदर्स ने एक से एक सूफियाना कलाम पेश किए, जिस पर बॉलीवुड के सितारे झूमते रहे.

अजमेर. ख्वाजा साहब के 809वें उर्स में बॉलीवुड की ओर से रविवार को हाजिरी दी गई. प्रसिद्ध अभिनेता पंकज बेरी और सोनिया शर्मा ने ख्वाजा साहब की पवित्र मजार पर हाजिरी देकर देश-दुनिया में खुशहाली के लिए दुआएं की. हर वर्ष ख्वाजा साहब के उर्स में प्रसिद्ध हस्तियों की ओर से चादर पेश की जाती है.

बॉलीवुड की ओर से पंकज और सोनिया ने दी हाजिरी

पढ़ें- अजमेरः ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के लिए अबतक 1,140 रजिस्ट्रेशन

बॉलीवुड की ओर से भी चादर पेश करके बॉलीवुड की तरक्की की कामना की जाती है, लेकिन कोरोना के कारण इस बार चादर नहीं चढ़ाई जा रही है. ऐसे में पंकज बेरी और सोनिया शर्मा ने बॉलीवुड की ओर से हाजिरी लगाई. साथ ही उन्होंने अन्य बॉलीवुड के कलाकारों की ओर से उनकी अर्जी भी ख्वाजा साहब के दर पर पेश करके दुआएं मांगी.

यह चौथा मौका है...

पंकज बेरी ने कहा कि यह चौथा मौका है जब वह बॉलीवुड की ओर से हाजिरी लगाने आए हैं. उन्होंने कहा कि अब दुनिया वापस रफ्तार पकड़ने लगी है. आज कोरोना के खात्मे के लिए ख्वाजा साहब से दुआ की गई. साथ ही बॉलीवुड की तरक्की के लिए भी मन्नत मांगी है, जिससे कि सभी कलाकार पूर्व की तरह अपना काम करने लगे. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद उन्होंने 4 फिल्मों में काम किया है, जिनमें त्राहिमाम, शुभ निकाह, 48 कोस और देहाती डिस्को है. बेरी ने कहा कि उनके तेनाली रामा शो को सभी ने बहुत पसंद किया और प्यार दिया. ख्वाजा साहब से करियर की कामयाबी के लिए भी दुआ मांगी है.

पहली बार दरगाह में आई हूं: सोनिया

सोनिया शर्मा ने कहा कि वह पहली बार दरगाह में आई हैं. वह काफी खुशकिस्मत है कि उन्हें बॉलीवुड की हाजिरी देने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि हर साल बाबा उन्हें बुलाते रहे और करियर में कामयाबी मिले, इसके लिए ख्वाजा साहब से दुआ मांगी गई है. उन्होंने कहा कि तेनाली रामा, वीर शिवाजी और गणेशा शो में काम किया है. पूर्व में जिंदगी मुंबई, पगले आजम में काम किया है.

खादिम कुतुबुद्दीन सखी ने बॉलीवुड की हाजिरी लगवाकर कलाकारों की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया. इस दौरान कव्वाल मेहराज वारसी एंड ब्रदर्स ने एक से एक सूफियाना कलाम पेश किए, जिस पर बॉलीवुड के सितारे झूमते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.