ETV Bharat / city

Covid 19: अजमेर में अलर्ट मोड पर सेना और NDRF, कभी भी दिए जा सकते हैं निर्देश - अजमेर में कोविड 19

अजमेर जिला कलेक्ट्रेट में कोरोना वायरस महामारी को लेकर सेना, NDRF, और SDRF के अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप की अगुवाई में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि हालात बेकाबू होने पर सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को पूरी तरीके मोर्चा संभलना होगा.

Ajmer News, सेना और एनडीआरएफ
अजमेर में अलर्ट मोड पर सेना और NDRF
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 1:02 PM IST

अजमेर. कोरोना वायरस महामारी को लेकर अजमेर में सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है. जिला कलेक्ट्रेट में सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप की अगुवाई में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि हालात बेकाबू होने पर सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को पूरी तरीके मोर्चा संभलना होगा. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखते हुए दिशा -निर्देश दिए गए कि आगामी दिनों में अगर हालात खराब होते हैं तो सभी अपनी तैयारियां कर लें.

अजमेर में अलर्ट मोड पर सेना और NDRF

जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर में अब तक 5 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल व्यवस्था अब तक सामान्य है. लेकिन, इस बीमारी को लेकर सभी चिंतित हैं और लोगों को दूरी बनाने का आह्वान लगातार किया जा रहा है. इसके बावजूद अगर मामले बढ़ते हैं तो इसको लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक की गई है, जिसमें सेना के अधिकारियों और एनडीआरएफ के अधिकारी शामिल हुए. सभी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए है.

पढ़ें: Reality Check : ईटीवी भारत ने देखे शेल्टर होम के हालात, बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे लोग

जिला कलेक्टर ने बताया कि शहर में अन्य जिलों से आने वाले तमाम लोगों को जहां हैं, वहीं रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके लिए पुलिस भी अपना कार्य कर रही है. कलेक्टर ने फिर अपील जारी करते हुए आम जनता को अपने घरों में ही रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के अलावा दूसरे क्षेत्र में मोबाइल वैन के माध्यम से सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि लोगों को परेशानी ना हो. वहीं, आने-जाने वाले यात्रियों के लिए शेल्टर होम की भी व्यवस्था की गई, जिससे कि वह वहां पर ही रुककर इस महामारी से बच सके. सभी अधिकारियों को उन्हें शेल्टर होम में रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

अजमेर. कोरोना वायरस महामारी को लेकर अजमेर में सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है. जिला कलेक्ट्रेट में सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप की अगुवाई में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि हालात बेकाबू होने पर सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को पूरी तरीके मोर्चा संभलना होगा. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखते हुए दिशा -निर्देश दिए गए कि आगामी दिनों में अगर हालात खराब होते हैं तो सभी अपनी तैयारियां कर लें.

अजमेर में अलर्ट मोड पर सेना और NDRF

जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर में अब तक 5 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल व्यवस्था अब तक सामान्य है. लेकिन, इस बीमारी को लेकर सभी चिंतित हैं और लोगों को दूरी बनाने का आह्वान लगातार किया जा रहा है. इसके बावजूद अगर मामले बढ़ते हैं तो इसको लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक की गई है, जिसमें सेना के अधिकारियों और एनडीआरएफ के अधिकारी शामिल हुए. सभी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए है.

पढ़ें: Reality Check : ईटीवी भारत ने देखे शेल्टर होम के हालात, बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे लोग

जिला कलेक्टर ने बताया कि शहर में अन्य जिलों से आने वाले तमाम लोगों को जहां हैं, वहीं रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके लिए पुलिस भी अपना कार्य कर रही है. कलेक्टर ने फिर अपील जारी करते हुए आम जनता को अपने घरों में ही रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के अलावा दूसरे क्षेत्र में मोबाइल वैन के माध्यम से सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि लोगों को परेशानी ना हो. वहीं, आने-जाने वाले यात्रियों के लिए शेल्टर होम की भी व्यवस्था की गई, जिससे कि वह वहां पर ही रुककर इस महामारी से बच सके. सभी अधिकारियों को उन्हें शेल्टर होम में रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.