अजमेर. तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर देह शोषण के आरोपी को अलवर गेट थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को 4 माह से आरोपी की तलाश थी, जहां उसने बुधवार शाम को अदालत में सरेंडर कर दिया था. जहां से उसको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
सहायक पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 माह पहले 15 जुलाई को पीड़िता ने शिकायत दी थी कि वह तलाकशुदा है. जहां उसे रेलवे के लोको कारखाने में कार्यरत राजा साइकिल रेलवे क्वार्टर निवासी हिमांशु माथुर ने उससे संपर्क किया. आरोपी ने उससे जान पहचान बनाई. फिर उसने शादी का झांसा देकर 4 साल तक महिला के साथ देह शोषण किया.
पढ़ें- अजमेर में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
पीड़िता ने जब उस पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने इंकार कर दिया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन आरोपी हिमांशु फरार हो गया. जहां उसने बुधवार को अदालत में सरेंडर किया. जैसे गुरुवार को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया.
शादी की बात पर बनाई दूरी
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसके पहले पति से तलाक हो चुका था. जिसके बाद वह कैटरिंग का काम करके अपने दो बच्चों का गुजर-बसर कर रही थी. लेकिन आरोपी उससे संपर्क बढ़ाते हुए शादी को झांसा उसे देने लगा. वह 4 साल तक संपर्क में रहा लेकिन शादी की बात करते ही आरोपी ने महिला से दूरियां बना ली.