बांसवाड़ा. चुनावी सरगर्मियां शुरू होने के साथ ही कर्मचारी आंदोलन आम हो चुका है. भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से परमानेंट किए जाने को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया.
भारतीय मजदूर संघ की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की रैली निकालने का प्रस्ताव था लेकिन, पंचायत राज चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं दी गई. संगठन ने कार्यालय में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक लेकर उनके मानपत्र पर व्यापक चर्चा की गई.
इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रवीणा कलाल, जिला मंत्री ज्योति व्यास आदि भी मौजूद थी. यहां चर्चा के बाद भारतीय मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा. यहां जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम अपना मांग पत्र सौंपा गया.
पढ़ें- बांसवाड़ाः झोलाछाप डॉक्टरों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, हेल्थ वर्कर का मांगा हक
वहीं, ज्ञापन में कहा गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा सहयोगी और ग्राम साथियों का कामकाज 8 घंटे से भी अधिक हो चुका है और सरकार की हर योजना को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है.
प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में स्थाई करने के अलावा पीएम पेंशन ग्रेच्युटी और सुरक्षा सुविधा उपलब्ध कराने, बीमा राशि के लाभ में बढ़ोतरी, उम्र का बंधन हटाते हुए पदोन्नति के अलावा राज्य सरकार की ओर से बजट में घोषित मानदेय बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से लागू करने, मानदेय और पोषाहार राशि का भुगतान समय पर करवाने की मांगे शामिल है. भारतीय मजदूर संघ के सह संभाग प्रभारी जुगल किशोर जोशी के अनुसार प्रशासन ने रैली की अनुमति नहीं दी. ऐसे में हम ने बैठक कर मांगों के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.