अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने दो साल पहले जनाना अस्पताल के पास शराब के ठेके में सेल्समैन को मारपीट कर नकदी और शराब सहित लगभग चार लाख की लूट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे मुख्य आरोपी विक्की उर्फ विक्रम को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर लिया है.
सीओ नार्थ प्रियंका रघुवंशी ने बताया, 2 साल पहले 26 नवंबर 2019 को जनाना अस्पताल के पास शराब के ठेके में सेल्समैन को मारपीट कर नकदी और शराब सहित लगभग चार लाख की लूट की वारदात हुई थी. इसमें आरोपी विक्की उर्फ विक्रम को 9 मार्च को जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया. आरोपी विक्रम ने अपने चार पांच साथियों के साथ हथियारों के बल पर जनाना अस्पताल के पास शराब के ठेके से 14 पेटी अंग्रेजी शराब, तीन पेटी बीयर और 1 लाख 60 हजार की नकदी लूटी थी, जिसे वह पिकअप में भरकर फरार हो गया था.
यह भी पढ़ें: अजमेर: पान गुटखे की दुकान में चोरी की वारदात का 24 घंटे के अंदर खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान इन आरोपियों ने ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया था. इस मामले में आरोपी की पहचान कर ली गई थी. लेकिन कोरोना की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था. अब प्रोडक्शन वारंट से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके साथियों को नामजद कर उनकी तलाश की जा रही है. रघुवंशी ने बताया, विक्की उर्फ विक्रम के खिलाफ अलग-अलग थानों में 24 मुकदमें लंबित हैं. विक्की नीमकाथाना सीकर कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसके साथियों की तलाश की जा रही है.