अजमेर. जिले की क्लॉक टावर थाना क्षेत्र स्थित मदार गेट क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व ही युवक के पिता की भी मौत हुई थी. जानकारी के अनुसार, मृतक के कोरोना वायरस से संक्रमित थे. दरअसल, क्षेत्रवासी उसे कोरोना वायरस का पॉजिटिव कहकर परेशान करने लगे थे. जिसके कारण वह अवसाद में चल रहा था.
परिजनों ने क्षेत्रवासियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों की ओर से परेशान करने पर ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की जानकारी में जुटी हुई है.
पढ़ें- अजमेर पुलिस का 55 लाख की लूट में बड़ा खुलासा, मुनीम ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर उलझाया
क्लॉक टावर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि परिजनों की ओर से किसी भी तरह की रिपोर्ट नहीं दी गई है. हालांकि, इसके पिता भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, आत्महत्या के कारणों का खुलासा अबतक नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.